Trending

रणजी ट्रॉफी : कमाल करने में रोहित शर्मा व यशस्वी जायसवाल नाकाम

मुंबई और जम्मू एंड कश्मीर के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के मैच में हर किसी की निगाहें आउट ऑफ फॉर्म भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर थी। रोहित का बल्ला पिछले कुछ समय से खामोश है।

बीसीसीआई के निर्देश के बाद वह घरेलू मुकाबला खेलने उतरे, हालांकि यहां भी वह कुछ कमाल नहीं कर पाए। पहली पारी में 3 रन पर आउट होने के बाद वह दूसरी पारी में 28 ही रन बना पाए।

साभार : गूगल

दूसरी पारी में हिटमैन को अच्छी शुरुआत तो मिली थी, मगर वह गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर हुए आउट। वहीं जम्मू टीम के आबिद मुश्ताक ने सुपरमैन कैच पकड़ा। यशस्वी जायसवाल भी दूसरी पारी में फेल साबित हुए। रोहित शर्मा के अलावा इस मैच में यशस्वी जायसवाल भी खेल रहे हैं। पहली पारी में दोनों खिलाड़ी फ्लॉप रहे थे, उनके इस निराशाजनक प्रदर्शन के साथ मुंबई की टीम 120 रनों पर ऑलआउट हुई थी।

इसके बाद जम्मू एंड कश्मीर की टीम ने 206 रन बनाकर मुंबई पर 86 रनों की बढ़त मिली। मुंबई की दूसरी पारी का आगाज करने उतरे रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने इस बार टीम को अच्छी शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। हालांकि 14वां ओवर लेकर आए युद्धवीर सिंह चरक की चौथी गेंद पर हवा में शॉट मारने के प्रयास में रोहित आउट हो गए।

हिटमैन धीमी गेंद को पढ़ नहीं पाए और समय से पहले हवा में बल्ला चला बैठे। गेंद उनके बल्ले के अंदरुनी किनारे पर लगकर मिड विकेट की दिशा में आबिद मुश्ताक के हाथों में गई। आबिद मुश्ताक ने अपनी बाईं ओर छलांग लगाते हुए एक हाथ से कैच पकड़ा।

रोहित शर्मा ने अपनी 28 रनों की पारी में 2 चौके और 3 छक्के लगाए। इस दौरान उन्होंने 35 ही गेंदें खेली। रोहित के बाद यशस्वी जायसवाल भी 26 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। उन्हें भी युद्धवीर सिंह चरक ने पवेलियन का रास्ता दिखाया।

Related Articles

Back to top button