डल्लेवाल का अनशन 58वें दिन में दाखिल, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

चंडीगढ़। पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन बुधवार को 58वें दिन में प्रवेश कर गया। मेडिकल सुविधा लेने के बाद डल्लेवाल की हालत में पहले के मुकाबले सुधार है। बुधवार को डाक्टरों की मौजूदगी में डल्लेवाल को खनौरी बॉर्डर पर ही दूसरे कमरे में शिफ्ट किया जाएगा।

इस मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। जहां पंजाब सरकार द्वारा डल्लेवाल की मेडिकल रिपोर्ट पेश की जाएगी।

डल्लेवाल ने आज जारी बयान में कहा कि मुझे ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं थी। जो 121 किसान मरणव्रत पर बैठे थे, उनके कारण मैंने दबाव डाला और ट्रीटमेंट लेने के लिए राजी हुआ। मोर्चा हम रोटी से नहीं, अकाल पुरख की मेहर से जीतेंगे।

Related Articles

Back to top button