Trending

एसए 20 लीग : सनराइजर्स ईस्टर्न केप के खिलाफ डरबन सुपर जाइंट्स की हार

एसए 20 लीग में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने डरबन सुपर जाइंट्स को छह विकेट से हराकर प्लेआफ में जगह बनाई। लगातार तीन हार के बाद पिछले दो बार की चैम्पियन टीम ने जीत की राह पर लौटते हुए शानदार प्रदर्शन किया। पिछले सत्र में सर्वाधिक विकेट लेने वाले मार्को जानसेन ने नयी गेंद संभालते हुए 23 रन देकर दो विकेट चटकाये।

साभार : गूगल

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन ने उनका बखूबी साथ निभाते हुए 19 रन देकर दो और बायें हाथ के स्पिनर लियाम डॉसन ने 11 रन देकर दो विकेट लिये। ओटनील बार्टमैन को 30 रन देकर दो विकेट मिले। डरबन की टीम आठ विकेट पर 115 रन ही बना सकी।

न्यूजीलैंड के केन विलियमसन ने 45 गेंद में 42 रन बनाये जबकि नवीनुल हक ने 15 गेंद में नाबाद 30 रन की पारी खेली। इसके बाद सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने छह विकेट और 28 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

डेविड बेडिंघम ने 39 रन बनाये जबकि जोर्डन हेरमेन ने 23 रन की पारी खेली। कप्तान एडेन माक्ररम ने 20 गेंद में नाबाद 31 रन बनाये। उन्होंने स्क्वेयर लेग में छक्का लगाकर टीम को जीत तक पहुंचाया।

Related Articles

Back to top button