Trending

बाएं घुटने पर पट्टी बांधकर प्रैक्टिस में उतरे मोहम्मद शमी

22 जनवरी से भारत बनाम इंग्लैंड पांच मैच की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। मैच से पहले भारतीय खिलाड़ी प्रैक्टिस के लिए एकजुट हुए।

Courtesy: PTI

इस दौरान हर किसी की नजरें मोहम्मद शमी पर थी, जो 14 महीने बाद टीम में लौटे। शमी ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के रूप में खेला था। टीम में लौटे हुए शमी ने एक घंटे से अधिक समय तक पूरी लय में गेंदबाजी की।

हालांकि अपने बाएं घुटने पर भारी पट्टी बांधकर शमी ने गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल की निगरानी में शुरुआत में छोटे रनअप के साथ धीमी गेंदबाजी की और फिर पूरे रनअप के साथ गेंदबाजी की गति को बढ़ाया।

उन्होंने लगभग एक घंटे तक गेंदबाजी करने के बाद फील्डिंग अभ्यास में भी हिस्सा लिया। शमी की फिटनेस को लेकर संदेह था। उन्होंने अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा जैसे युवा बल्लेबाजों को अपनी गति और सटीक लाइन लेंथ से परेशान कर हर तरह की चिंताओं को दूर किया।

इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने उनके खिलाफ कुछ आक्रामक शॉट लगाये। गेंदबाजी अभ्यास खत्म करने के बाद उन्होंने गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल से बातचीत की। एकमात्र क्षण जब शमी थोड़ा असहज दिखे, वह तब था जब वह लंगड़ाते हुए चेंजिंग रूम में वापस गए, लेकिन वह तुरंत मैदान पर लौट आए।

शमी को टी20 टीम में शामिल किया जाना एक महत्वपूर्ण कदम है क्योंकि टीम 19 फरवरी से दुबई और पाकिस्तान में शुरू होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपने तेज आक्रमण को मजबूत करना चाहती है।

जसप्रीत बुमराह की चोट को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है ऐसे में शमी की फिटनेस भारत की योजनाओं के लिए महत्वपूर्ण है। शमी ने घरेलू क्रिकेट से वापसी करने के बाद राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के बाद विजय हजारे वनडे ट्रॉफी में भी भाग लिया।

बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इस अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया। वह टीम से रविवार रात को जुड़ेंगे। भारतीय टीम के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ अर्शदीप आज शाम टीम से जुड़ेंगे। उनके अलावा पूरी टीम यहां है।’’ जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड की टीम ने रविवार को विश्राम करने का फैसला किया। टीम सोमवार को अपने पहले अभ्यास सत्र में भाग लेगी।

Related Articles

Back to top button