इंटरनेशनल लीग टी-20 में दिखा आंद्रे रसेल की अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी का नजारा
स्टार वेस्टइंडीज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी का नजारा दिखाने के लिए दुनिया भर में जाने जाते है। और यही काम उन्होंने फिर एक बार इंटरनेशनल लीग टी-20 में किया है। टूर्नामेंट में आंद्रे रसेल अबू धाबी नाइट राइडर्स के कप्तान है। इन फॉर्मेट में अब तक खरे उतरे हैं। पहला मुकाबला गंवाने के बाद अबू धाबी नाइट राइडर्स ने दूसरा मुकाबला शानदार अंदाज में जीता।

टीम का दूसरा मैच शारजाह वॉरियर्ज से था। जिसमें उसने 30 रन की जीत दर्ज की। इस जीत के नायक भले ही डेविड विली बने। लेकिन इसकी बुनियाद आंद्रे रसेल ने 200 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर पहले ही लिख दी थी।
जब मैदान पर आंद्रे रसेल बल्लेबाजी करने उतरे थे टीम का स्कोर 16वें ओवर में 5 विकेट पर 109 रन था। फिर उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की अबू धाबी नाइट राइडर्स के स्कोर बोर्ड में 50 रन और जुड़ गए।
आंद्रे रसेल ने सिर्फ 12 गेंदों पर 24 रन की नाबाद तूफानी पारी खेली। मतलब 200 की स्ट्राइक रेट से खेला रहा। उनकी तूफानी पारी की एक और खास बात रही कि उन्होंने चौके नहीं सिर्फ छक्के मारे। रसेल ने 3 छक्के मारे, जबकि चौके एक भी नहीं।