Trending

ग्लेन फिलिप्स के भाई डेल फिलिप्स ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच, देखें वीडियो

न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स और डेल फिलिप्स पर बड़े मियां तो बड़े मियां, छोटे मियां सुभानल्लाह…ये लाइन सटीक बैठती है। इसके पीछे का कारण यह है कि ग्लेन फिलिप्स जैसी फील्डिंग करते हैं, दुनिया का कोई भी क्रिकेटर वैसी फील्डिंग इस समय क्रिकेट में करता दिखाई नहीं देता।

साभार : गूगल

अब ऐसा ही कुछ उनके छोटे भाई डेल फिलिप्स ने भी किया है। जैसे हैरतअंगेज कैच ग्लेन फिलिप्स पकड़ते हैं, वैसा ही कैच डेल फिलिप्स ने भी पकड़ा है।

ग्लेन फिलिप्स अगर न्यूजीलैंड के लिए खेल रहे होते हैं तो मैदान पर वे 10-20 रन आराम से बचा देते हैं। इसके अलावा कैच पकड़ने की क्षमता भी उनके खतरनाक है। डेल फिलिप्स भी अपने भाई के कदमों पर चल रहे हैं और वे भी ऐसे ही कैच पकड़ रहे हैं।

एक वीडियो न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड की डोमेस्टिक टीम की ओर से शेयर किया गया है, जिसमें स्क्वॉयर लेग रीजन में डेल फिलिप्स एक हाथ से हवा में छलांग लगाकर कैच को पकड़ते हैं और बाउंड्री लाइन से पहले गेंद पर अपना कंट्रोल भी रखते हैं।

ऐसे कैच एक हाथ में ही फंसते हैं, लेकिन कई बार खिलाड़ी का बैलेंस बिगड़ जाता है और वह बाउंड्री से टकरा जाता है, लेकिन डेल फिलिप्स एक अच्छे एथलीट की तरह नजर आए और उन्हें कैच पकड़ने के बाद खुद पर और गेंद पर कंट्रोल रखा और एक शानदार कैच पकड़ा।

डेल फिलिप्स को अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में मौका नहीं मिला है, लेकिन वे 100 से ज्यादा प्रोफेशनल मैच अब तक खेल चुके हैं। वे एक बल्लेबाज हैं, लेकिन जरूरत पड़ने पर पेस बॉलिंग का ऑप्शन भी देते हैं। ग्लेन फिलिप्स को ऑलराउंडर के तौर पर खिलाया जाता है, जो स्पिन गेंदबाजी करते हैं।

Related Articles

Back to top button