Trending
राष्ट्रीय मुक्केबाजी : अभिनाश जामवाल का शानदार प्रदर्शन, सेना का दबदबा
हिमाचल प्रदेश के अभिनाश जामवाल ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए पुरूष राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में मौजूदा वेल्टरवेट विजेता शिवा थापा को हराया। जामवाल ने इससे पहले 2022 युवा विश्व विजेता वंशज कुमार को हराया था।

सेना खेल नियंत्रण बोर्ड ने दबदबा कायम रखा और उसके दस में से आठ मुक्केबाज फाइनल में पहुंच गए। पूर्व युवा विश्व विजेता सचिन सिवाच ने हरियाणा के गौरीश पुजानी को लाइटवेट (55 से 60 किलो) वर्ग में हराया।
वहीं लक्ष्य चाहर ने मिजोरम के मालसावम्त्लुआंगा को लाइट हैवीवेट (75 से 80 किलो) में हराया। सुपर हैवीवेट (90 और प्लस 90 किलो) वर्ग में उत्तराखंड के नरेंदर ने एसएससीबी के गौरव चौहान को हराया और उनका सामना हरियाणा के अंशुल गिल से होगा।