Trending

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड टीम घोषित, मिचेल सेंटनर बने कप्तान

न्यूजीलैंड टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। स्पिन ऑलराउंडर मिचेल सेंटनर चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी करेंगे। वहीं पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज केन विलियम्सन भी टीम में है।

साभार : गूगल

विलियम्सन ने आखिरी वनडे मैच वनडे वर्ल्ड कप-2023 का सेमीफाइनल खेला था जो नवंबर में हुआ था। चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड का पहला मुकाबला 19 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ है।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड टीम में मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, नाथन स्मिथ, बेन सियर्स और और विलियम ओरूर्के जैसे गेंदबाजों को जगह मिली है। पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान रिजर्व खिलाड़ी रहे बेन सियर्स घुटने की चोट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं।

न्यूजीलैंड ग्रुप-ए में है। इसी ग्रुप में भारत भी है। भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा। दुबई में ही एक सेमीफाइनल भी खेला जाएगा। जबकि टूर्नामेंट के बाकी 10 मैच पाकिस्तान में होंगे।

न्यूजीलैंड टीम : मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चापमैन, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, विलियम ओरूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन और विल यंग

Related Articles

Back to top button