Trending

नीता फुटबॉल अकादमी की जीत में गिफ्टी आचियाम्पोंग का गोल

घाना की फुटबॉलर गिफ्टी आचियाम्पोंग के 80वें मिनट में दागे गोल से हाल में प्रोमोट की गई नीता फुटबॉल अकादमी ने शनिवार को एचओपीएस एफसी के खिलाफ 1-0 से जीत दर्ज कर इंडियन वुमैन्स लीग में यादगार शुरूआत की।

साभार : गूगल

अम्बेडकर स्टेडियम में कड़ाके की सर्दी में हुए इस मैच में दोनों टीमों ने धीमी शुरूआत की। लेकिन दूसरे हाफ में गिफ्टी ने लंबे शॉट पर गोलकीपर प्रीति सरकार को चौंकाते हुए गोल कर अपनी टीम को जीत दिलाई।

वहीं चेन्नई में हुए एक अन्य मैच में पूर्व चैंपियन सेतु एफसी ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में श्रीभूमि एफसी को 1-0 से हराया, जिसमें उसके लिए गोल यूगांडा की मिडफील्डर अमनाह नबाबी ने 59वें मिनट में किया।

Related Articles

Back to top button