Trending
इंडियन सुपर लीग : मोहम्मडन एससी की दूसरी जीत
मिरजालोल कासिमोव के 88वें मिनट में दागे गोल से मोहम्मडन एससी ने पूर्व विजेता बेंगलुरू एफसी को 1.0 से हराकर इंडियन सुपर लीग फुटबॉल के इस सत्र में दूसरी जीत दर्ज की।

बेंगलुरू एफसी ने कई मौके पर गोल नहीं कर सकी। यह 15 मैचों में बेंगलुरू की चौथी हार थी जिससे वह 27 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। मोहम्मडन एससी 10 अंक लेकर बारहवें स्थान पर है।