आईसीसी टेस्ट रैंकिंग : भारतीय टीम टॉप 2 से बाहर
आईसीसी ने सोमवार (6 जनवरी) की देर रात टेस्ट रैंकिंग को अपडेट किया, जिसमें टीम इंडिया टॉप 2 से बाहर हो गई है।बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बुरी तरह हारने के बाद टीम इंडिया अब टेस्ट रैंकिंग में नंबर 3 पर है, क्योंकि पाकिस्तान को आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका ने हराया और दक्षिण अफ्रीका की टीम लंबे समय के बाद दूसरे स्थान पर है।

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में इस समय शीर्ष पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है, जिसके खाते में 126 रेटिंग पॉइंट्स हैं। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के खाते में 112 रेटिंग पॉइंट्स हैं और टीम इंडिया के खाते में महज 109 रेटिंग पॉइंट्स हैं।
इंडिया की हाल टेस्ट रैंकिंग में इसलिए भी खराब है, क्योंकि 3-1 से बीजीटी हारने से पहले भारत की टीम को घर पर 3-0 से हार मिली थी। इंग्लैंड की टीम 106 रेटिंग अंकों के साथ चौथे स्थान पर है, जबकि न्यूजीलैंड की टीम के खाते में सिर्फ 96 रेटिंग पॉइंट्स हैं।
श्रीलंका की टीम 87 रेटिंग पॉइंट्स के साथ छठे स्थान पर है, जबकि पाकिस्तान की टीम की टेस्ट रैंकिंग सातवीं है और खाते में सिर्फ 83 पॉइंट्स हैं। 8वें नंबर पर वेस्टइंडीज है, जिसके खाते में 75 रेटिंग पॉइंट्स हैं। बांग्लादेश के खाते में 65 अंक हैं और टीम 9वें स्थान पर है।