Trending

ब्रिसबेन टेस्ट Day 4: फॉलो-ऑन टालने में भारत को सफलता मिली, स्कोर 252/9

ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड में हो रहे पहले टेस्ट में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में चौथे दिन के खेल खत्म होने तक 252/9 का स्कोर बनाया। साथ ही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के 445 रन के जवाब में फॉलो-ऑन टालने में सफलता हासिल की।

Getty Images

भारत से केएल राहुल ने सर्वाधिक 84 रन बनाए। रविंद्र जडेजा ने 77 रन का योगदान दिया। कल के स्कोर (53/4) से आगे खेलने उतरी टीम इंडिया को चौथे दिन रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा। बेहद खराब फॉर्म में चल रहे भारतीय कप्तान ने 27 गेंदों का सामना करते हुए 10 रन बनाए।

न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली निराशाजनक सीरीज के बाद रोहित मौजूदा सीरीज में लय तलाश रहे हैं। उन्होंने अपने पिछले एडिलेड टेस्ट में 3 और 6 रन के स्कोर किए थे। कल के स्कोर (33) से आगे खेलने उतरे राहुल को चौथे दिन की पहली ही गेंद पर जीवनदान मिला।

कमिंस की गेंद पर दूसरी स्लिप में खड़े स्टीव स्मिथ ने उनका आसान कैच छोड़ दिया। इसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया। उम्दा बल्लेबाजी कर रहे राहुल 139 गेंदों में 84 रन बनाकर छठे विकेट के रूप में आउट हुए। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने दूसरे टेस्ट से चूक गए।

जडेजा ने 123 गेंदों का सामना करते हुए 77 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस संघर्षपूर्ण पारी में 7 चौके और एक छक्का भी लगाया। यह उनके टेस्ट करियर का कुल 22वां और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छठा अर्धशतक रहा।

इस बीच उन्होंने राहुल के साथ छठे विकेट के लिए 67 रन और नितीश रेड्डी (16) के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की। कमिंस ने बारिश के खलल के बीच मैच के तीसरे दिन के दौरान ऋषभ पंत (9) के रूप में अपनी पहली सफलता हासिल की थी।

इसके बाद चौथे दिन में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (10) को अपना शिकार बनाया। इसके बाद भी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की घातक गेंदबाजी जारी रही और उन्होंने रेड्डी और मोहम्मद सिराज के विकेट झटके। भारत ने 213 के स्कोर पर अपना नौवां विकेट खो दिया था और भारत को फॉलो-ऑन बचाने के लिए 33 रन की जरुरत थी। यहां से जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप ने उपयोगी साझेदारी की और टीम को फॉलो-ऑन के खतरे से बचाया।

Related Articles

Back to top button