Trending

आईओए के सारे पेमेंट्स व अनुदान पर आईओसी ने लगाई रोक

इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के अंदरखाने में घमासान मचा है। आईओए के खिलाफ सीएजी रिपोर्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को स्पांसरशिप डील होने पर 24 करोड़ रुपये के आर्थिक नुकसान का आरोप लगने के बाद एसोसिएशन दो हिस्सों में बंट गई है।

साभार : गूगल

अध्यक्ष पीटी उषा ने किसी भी नुकसान को खारिज कर दिया है। उधर, भारतीय ओलंपिक संघ का संचालन सही तरीके से नहीं होने पर इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने अपने सारे पेमेंट्स और अनुदान पर रोक लगा दी है।

आईओसी ने भारतीय ओलंपिक संघ को लेटर लिखकर सारे आर्थिक सहयोग रोके जाने की जानकारी दी है। इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन में सीएजी रिपोर्ट के आधार पर स्पांसरशिप विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। इस लड़ाई में एसोसिएशन के तमाम सदस्य, वर्तमान अध्यक्ष पीटी उषा के खिलाफ मोर्चा खोल दिए हैं।

इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के कल्याण चौबे ने खुद को कार्यवाहक सीईओ बताते हुए पीटी उषा के खिलाफ अविश्वास लाने की घोषणा की है। उन्होंने 25 अक्टूबर को स्पेशल जनरल मीटिंग का एजेंडा जारी किया है।

एक्जीक्यूटिव कमेटी ने मीटिंग के 26 एजेंडा में अविश्वास प्रस्ताव को शामिल कर लिया है। पीटी उषा पर संवैधानिक नियमों का उल्लंघन करने और भारतीय खेलों को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए यह एजेंडा जोड़ा गया है।

आईओए अध्यक्ष पीटी उषा ने अविश्वास लाने के खिलाफ कमेटी के फैसले का विरोध करते हुए मीटिंग को अवैध करार दिया है। उन्होंने कहा कि इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के सीईओ रघुराम अय्यर हैं। इस पद पर किसी और की नियुक्ति नहीं हुई है। कल्याण चौबे को सीईओ बताकर अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस देना ‘गैरकानूनी’ है।

दरअसल, पिछले कई दिनों से पीटी उषा और आईओए के मेंबर्स के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। कमेटी के मेंबर्स, सीएजी की रिपोर्ट का हवाला देकर पीटी उषा के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं।

कमेटी के सदस्य सहदेव यादव ने सीएजी रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के आईओए की तमाम स्पांसरशिप को एक्सटेंड करने के लिए दूसरे स्पांसर्स को रोका गया और फिर रिलायंस की पुरानी डील को पहले से 50 प्रतिशत कम पर दे दिया गया।

2022 के डील के आधार पर सारे राइट्स रिलायंस को कम बोली पर दिए जाने से एसोसिएशन को कम से कम 24 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

उधर, भारतीय ओलंपिक संघ में मचे घमासान के बाद इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने हस्तक्षेप किया है। इंटरनेशनल कमेटी ने भारतीय ओलंपिक संघ के सारे पेमेंट्स रोक दिए हैं।

संघ का संचालन सही नहीं होने और सदस्यों के बीच कलह पर इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने चिंता जतायी है। कमेटी ने संघ को साफ तौर पर संचालन सही ढंग से करने की चेतावनी भी दी है।

Related Articles

Back to top button