शेयर बाजार ऑल-टाइम हाई पर बंद, सेंसेक्स 1,359 अंक चढ़ा
मुंबई। भारतीय शेयर बाजार के लिए शुक्रवार का कारोबारी सत्र ऐतिहासिक रहा। कारोबारी सत्र में तीनों मुख्य सूचकांक सेंसेक्स, निफ्टी और निफ्टी बैंक ने क्रमश: 84,694, 25,849 और 54,066 का नया ऑल टाइम हाई बनाया।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1,359.51 अंक या 1.63 प्रतिशत की तेजी के साथ 84,544 और निफ्टी 375 अंक या 1.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,790 पर था। निफ्टी बैंक 755 अंक या 1.42 प्रतिशत की तेजी के साथ रिकॉर्ड हाई 53,793 पर बंद हुआ।
लार्जकैप के साथ छोटे और मझोले शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 856 अंक या 1.44 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,208 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 187 अंक या 0.98 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,332 पर बंद हुआ।
पीएसयू बैंक को छोड़कर करीब सभी सूचकांक हरे निशान में बंद हुए हैं। ऑटो, आईटी, फिन सर्विस, फार्मा, मेटल, रियल्टी, एफएमसीजी और एनर्जी सबसे ज्यादा बढ़ने वाले इंडेक्स थे। सेंसेक्स पैक में 30 में से 26 शेयर हरे निशान में बंद हुए।
एमएंडएम, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी, भारती एयरटेल, नेस्ले, एचयूएल, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, मारुति सुजुकी और कोटक महिंद्रा बैंक टॉप गेनर्स थे। एसबीआई, इंडसइंड बैंक, टीसीएस और बजाज फाइनेंस टॉप लूजर्स थे।
कैपिटलमाइंड रिसर्च के वरिष्ठ अनुसंधान विश्लेषक कृष्णा अप्पाला ने कहा कि फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती के बाद अमेरिकी बाजार के ऑल-टाइम हाई छूने का असर भारतीय बाजारों पर देखने को मिल रहा है। इससे आरबीआई के लिए भी ब्याज दरों में कटौती का रास्ता खुल गया है। लंबी अवधि के नजरिए से यहां से आईटी, फाइनेंशियल और फार्मा शेयर अच्छे नजर आ रहे हैं।