Trending

सोना हो गया बहुत सस्ता, भरभरा कर गिरे दाम!

सोना हमेशा ही इंसान की चाहत रहा है. महिलाओं से लेकर पुरुषों तक प्राचीन काल से ही इस पीली धातु के दीवाने रहे हैं. हालांकि समय के साथ-साथ इसकी कीमतों में काफी तेजी देखने को मिली. लेकिन मोहन जोदड़ों का वक्त हो या फिर 21वीं सदी गोल्ड की चाहत कभी कम नहीं हुई. बढ़ती कीमतों ने भी लोगों को गोल्ड के प्रति अपनी पसंद कम करने नहीं दी. हालांकि आम आदमी की पहुंच से ये जरूर दूर होता गया. लेकिन अब एक सुनहरा मौका लोगों को मिल गया है. क्योंकि बजट में ही केंद्र सरकार ने गोल्ड को लेकर एक बड़ा ऐलान किया. इसके बाद से सोने के दामों में तेजी का दौर भी थम गया है. हालांकि इसके पीछे दुनिया के अलग-अलग देशों में चल रहे युद्ध और अमेरिकी की आर्थिक मंदी भी बड़ी वजह है. 

ऐसे में अगर आप भी गोल्ड लेने की इच्छा रखते हैं तो आपके लिए ये गोल्डन चांस है. क्योंकि इस वक्त भारत में गोल्ड पर कस्मट ड्यूटी आधी से भी कम कर दी गई है. लिहाज गोल्ड की मेकिंग से लेकर अन्य चार्ज भी ज्वेलर्स ने गिरा दिए हैं जिसके चलते अब सोना खरीदना आम आदमी के लिए आसान हो गया है. 

30 हजार से भी कम में खरीद लो 1 तोला सोना

एक तोला सोना या 10 ग्राम गोल्ड खरीदने के लिए अब आपको ज्यादा धनराशि खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. क्योंकि अब आप 30 हजार रुपए से भी कम में सोना खरीद सकते हैं. राजधानी दिल्ली में भी गोल्ड के ताजा भाव की बात की जाए तो 21 अगस्त को 10 कैरेट गोल्ड का रेट 29971 रुपए हो गया है. जबकि 12 कैरेट लेने के लिए आपको 35965 रुपए खर्च करना होंगे. इसी तरह अगर आप 18 कैरेट गोल्ड खरीदने की इच्छा रखते हैं तो आपको 56948 रुपए 10 ग्राम के लिए देना होंगे. 

दिल्ली में मिल रहा सबसे सस्ता सोना

सस्ते सोने की बात करें तो महानगरों में सबसे कम कीमत आपको राजधानी दिल्ली में चुकाना होगी. वहीं अगर मुंबई में गोल्ड के दाम देखे जाएं तो यहां 10 कैरेट गोल्ड की कीमत 30004 रुपए है. इतने में आप आसानी से 1 तोला सोना खरीद सकते हैं. जबकि 18 कैरेट खरीदने का मन है तो आपको 54008 रुपए कीमत चुकाना होगी. वहीं कोलकाता में 10 कैरेट गोल्ड में एक तोला सोना खरीदने के लिए आपको अपनी जेब से 29967 रुपए खर्च करना होंगे. 

जबकि 18 कैरेट के लिए आपकी जेब पर 53940 रुपए का असर पड़ेगा. चेन्नई में इन दिनों गोल्ड की सबसे ज्यादा कीमत देना पड़ रही है. 21 अगस्त को चेन्नई में 10 ग्राम सोने की कीमत 30092 रुपए है. 

Related Articles

Back to top button