सीआरपीएफ जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली, मौत

पुलवामा। पुलवामा जिले के लेथपोरा इलाके में स्थित सीआरपीफ कैंप में तैनात एक जवान ने सोमवार को अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जवान की पहचान भूपेंद्र सिंह निवासी भरतपुर राजस्थान के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार लेथपोरा पुलवामा में स्थित 185 बटालियन के कैंप में सोमवार सुबह अचानक गोली की आवाज सुनाई दी। गोली की आवाज से वहां अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। सीआरपीफ के जवान उस तरफ पहुंचे जहां से उन्हें गोली की आवाज सुनाई दी। मौके पर पहुंच उन्होंने देखा कि उनका एक जवान खून से लथपथ जमीन पर गिरा हुआ है। उसके हाथ में सर्विस राइफल देख यह पता चल गया कि जवान को लगी गोली उसी की सर्विस राइफल से चली है।

जवानों ने गंभीर रूप से घायल भूपेंद्र सिंह को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत लाया घोषित कर दिया। पुलिस ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव को बटालियन को सौंप दिया जाएगा। वहीं पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button