रायबरेली : युवक की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी
रायबरेली। मानवता पर कलंक लगाते हुए मानसिक विक्षिप्त युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई।मंगलवार सुबह खून से लथपथ विक्षिप्त का शव खेत के किनारे पाया गया। हत्या के कारणों की जानकारी नहीं हो सकी है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजकर सभी पहलुओं पर जांच शुरु कर दिया है।
जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के पूरे बकिया गांव में सड़क से कुछ दूर गांव के अंदर एक खेत के किनारे पड़ोस के गांव नेवादा निवासी दीपक (28) पुत्र स्व.राम आधार का शव खून सना मिला है। उसका गला धारदार हथियार से रेता गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक दीपक मानसिक विक्षिप्त था और बीती रात आखिरी बार उसे 08 बजे के आसपास गांव के पास देखा गया था।
परिवारीजनों ने बेटे के रात तक घर नही पहुंचने पर उसे आसपास ढूंढा और न मिलने पर वापस लौट गए। आज सुबह पड़ोस के गांव में जब उसका शव देखा गया तो हड़कंप मच गया। युवक की हत्या की खबर जंगल में आग की तरह फैली। कुछ ही समय में परिवारीजन भी मौके पर पहुंचे और बेटे की लाश देख कोहराम मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजकर जांच शुरु कर दिया है।
ऊंचाहार थानाध्यक्ष शिवशंकर सिंह के अनुसार गलाकाट कर हत्या की जानकारी मिली है, जांच की जा रही है। हत्यारे को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।