RITM एवं MS University के बीच हुआ समझौता
लखनऊ। रामेश्वरम् इन्स्टीट्यूट आफ टेक्नोलोजी एंड मैनेजमेन्ट, लखनऊ संस्था में आयोजित रेफ्रेसर कोर्स में मुख्य अतिथि एवं प्रमुख वक्ता के रुप में मौजुद एम॰एस॰ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर ने अध्ययन व शोध कार्य विषय पर डा॰अमरीक सिंह ने सम्बोधित किया।
कार्यक्रम में रामेश्वरम् इन्स्टीट्यूट आफ टेक्नोलोजी एंड मैनेजमेन्ट, लखनऊ एवं एम॰एस॰यूनिवर्सिटी, उदयपुर के बीच ताल – मेल बनाने का समर्थन किया गया, जिसके अन्तर्गत दोनो संस्थायें प्रषिक्षण एवं शोध कार्य सम्बन्धी ज्ञान का अदान-प्रदान करेगें।
इस कार्यक्रम में संस्था के चेयरमैन, डॉ0 एस॰पी॰शुक्ला, फार्मेसी विभाग के निदेशक, प्रोफेसर, डा॰पी॰के॰त्रिपाठी एवं रमेशवरम ग्रुप आफ इन्सटीट्यूट के अपर महानिदेशक, एस॰एस॰मिश्रा तथा समस्त विभागो के विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य उपस्थित रहे।