मामूली बढ़त के साथ शेयर बाजार की शुरुआत
नई दिल्ली । सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार की मामूली मजबूती के बाद आज मंगलवार को भी भारतीय शेयर बाजार में मजबूती का रुझान बने रहने की संभावना नजर आ रही है। आज के कारोबार में अभीतक बैंकिंग सेक्टर से तेजी के संकेत मिल रहे हैं, वहीं एफएमसीजी सेक्टर में गिरावट का रुख दिख रहा है।
आज बीएसई का सेंसेक्स 58.46 अंक की तेजी के साथ 54,461.31 अंक के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई के निफ्टी ने 16.55 अंक की उछाल के साथ 16,274.80 अंक के स्तर पर आज के कारोबार की शुरुआत की। इसके पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार के दोनों सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी ने मामूली मजबूती के साथ दैनिक कारोबार का अंत किया था। बीएसई का सेंसेक्स 125.13 अंक की मजबूती के साथ 54,402.85 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं एनएसई का निफ्टी भी 20.05 अंक की बढ़त के साथ 16,258.25 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।
आज प्री-ओपनिंग सेशन में भी शेयर बाजार की मामूली तेजी के साथ शुरुआत हुई थी। सेंसेक्स 50.02 अंक की मजबूती के साथ 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 54,453.05 अंक के स्तर पर खुला था। वहीं प्री ओपनिंग सेशन में निफ्टी 0.12 फीसदी की उछाल के साथ 20.05 अंक चढ़ कर 16,258.25 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
बाजार खुलने के बाद से ही शेयर बाजार में लगातार खरीदारी और बिकवाली हो रही है। लेकिन बिकवाली की तुलना में खरीदारी का जोर अभी ज्यादा है। जिसकी वजह से दोनों सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार तेजी का रुख बना हुआ है। आधे घंटे के कारोबार के बाद आज सुबह 9.45 बजे सेंसेक्स 230.23 अंक की मजबूती के साथ 54,633.08 अंक के स्तर पर और निफ्टी 59.20 अंक की तेजी के साथ 16,318.15 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।