श्रीलंका के स्पिन जादूगर मलिंडा पुष्पकुमारा ने छुआ 1000 विकेट का मुकाम
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर मलिंडा पुष्पकुमारा का कोहराम देखने को मिला है। श्रीलंका के इस पूर्व टेस्ट क्रिकेटर ने 1000 विकेट फर्स्ट क्लास क्रिकेट में झटककर दुनिया को हैरान कर दिया है।
मलिंडा पुष्पकुमारा चौथे श्रीलंकाई क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेटर में 1000 या इससे ज्यादा विकेट लेने का करिश्मा किया है।
वह श्रीलंका के उन दो क्रिकेटरों में भी शामिल हैं, जिन्होंने अकेले दम पर पूरी टीम को ऑलआउट किया हुआ है। ये उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में नहीं, बल्कि डोमेस्टिक फर्स्ट क्लास में ये कमाल किया था। कोल्ट्स क्रिकेट क्लब ग्राउंड पर मलिंडा पुष्पकुमारा फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच में 998 विकेट लेकर उतरे थे।
बदुरेलिया स्पोर्ट्स क्लब के कप्तान गीत कुमारा ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। कप्तान ने 185 रन बनाकर अपनी टीम को 486 रन बनाने में मदद की, जिसमें चानुका दिलशान ने 5-81 विकेट लिए।

मूर्स स्पोर्ट्स क्लब ने दूसरे दिन 159-4 के स्कोर पर मैच खत्म किया। इसी मैच में मलिंडा पुष्पकुमारा ने विकेटकीपर सोहन डिलिवेरा को आउट करने के बाद अपने फर्स्ट क्लास विकेटों की संख्या को 999 पर पहुंचाया।
तीसरे दिन सुबह उन्होंने पासिंदू सूरियाबंदरा को बोल्ड किया और 1000 विकेटों का जादुई आंकड़ा छूआ। दूसरा विकेट निकालते ही मलिंडा पुष्पकुमारा 1000 फर्स्ट क्लास विकेटों तक पहुंच गए और वे ऐसा करने वाले श्रीलंका के चौथे स्पिनर बन गए।
मलिंडा पुष्पकुमारा से पहले मुथैया मुरलीधरन (1,374), रंगना हेराथ (1,080), और दिनुका हेत्तियाराच्ची (1,001) ने ये कमाल किया हुआ है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1,000 विकेटों का आंकड़ा छूने वाले वे दुनिया के 218वें बॉलर हैं और श्रीलंका के चौथे ही गेंदबाज हैं।
पुष्पकुमारा के करियर की एक खास बात यह है कि उन्होंने इंग्लैंड में कभी फर्स्ट क्लास मैच नहीं खेला: इस मामले में, वे हेत्तियाराच्ची के बाद 1,000 विकेट लेने वाले किसी भी देश के दूसरे प्लेयर हैं।



