इंदौर की हार का हिसाब चुकाने का मौका, भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज से वर्ल्ड कप की तैयारी
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज 1-2 से हारने के बाद पूरा देश स्तब्ध है। भारत को पहली बार कीवियों के खिलाफ घर पर वनडे सीरीज में हार मिली है।
इंदौर के ऐतिहासिक मैदान पर जहां इससे पहले भारत एक भी मैच नहीं हारा था, वहां भी टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों 41 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

वनडे सीरीज का बदला अब भारतीय टीम न्यूजीलैंड से टी20 सीरीज में लेगी। जी हां, भारत और न्यूजीलैंड के बीच 21 जनवरी से 5 मैच की टी20 सीरीज खेली जानी है। 7 फरवरी से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए भारत के पास यह आखिरी मौका होगा।
भारत-न्यूज़ीलैंड टी20 सीरीज शेड्यूल
पहला टी20 – 21 जनवरी
दूसरा टी20 – 23 जनवरी
तीसरा टी20 – 25 जनवरी
चौथा टी20 – 28 जनवरी
पांचवां टी20 – 31 जनवरी
भारत- सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर (पहले तीन टी-20), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, इशान किशन, रवि बिश्नोई
न्यूजीलैंड- मिशेल सेंटनर, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, ज़ैक फाउल्क्स, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, बेवन जैकब्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टिम रॉबिन्सन, ईश सोढ़ी



