Trending

वीर चोटरानी ने क्वार्टरफाइनल में दी कड़ी टक्कर, कार्डेनास से हार

भारतीय स्क्वाश खिलाड़ी वीर चोटरानी ने अमेरिका के क्लीवलैंड में चल रहे स्क्वाश इन द लैंड 2026 टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन मैक्सिको के दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी लियोनेल कार्डेनास के खिलाफ हार मिली।

विश्व रैंकिंग में 52वें नंबर पर मौजूद चोटरानी ने इस पीएसए रजत स्तर के मुकाबले में विश्व के नंबर 13 खिलाड़ी कार्डेनास को दूसरे और तीसरे गेम में कड़ी टक्कर दी। उन्होंने आक्रामक खेल दिखाते हुए मैच में कार्डेनास पर दबाव बनाए रखा और दर्शकों को रोमांचक पल दिए।

साभार : गूगल

अनुभव और काबिलियत में आगे रहते हुए कार्डेनास ने मुकाबले पर नियंत्रण बनाए रखा और अंततः 11-3, 11-7, 11-8 से जीत दर्ज की।

Related Articles

Back to top button