Trending

इंडिया ओपन 2026: घरेलू दर्शकों के सामने दम दिखाने को तैयार शीर्ष भारतीय शटलर

पीवी सिंधु बोलीं: घरेलू मैदान पर खेलना हमेशा देता है अतिरिक्त प्रेरणा

नई दिल्ली : पूर्व विश्व चैंपियन पीवी सिंधु और पुरुष युगल की जोड़ी चिराग शेट्टी व सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी का कहना है कि घरेलू मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करने का अहसास हमेशा खास होता है।

इन सबके मुताबिक इस बार योनेक्स-सनराइज़ इंडिया ओपन 2026 का महत्व और भी बढ़ गया है क्योंकि अगस्त में इसी वेन्यू पर बीडब्ल्यूएफ विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी।

एचएसबीसी बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 750 टूर्नामेंट, योनेक्स-सनराइज़ इंडिया ओपन 2026 का आयोजन 13 से 18 जनवरी 2026 तक होगा।

यह टूर्नामेंट प्रतिष्ठित बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप 2026 के लिए एक ड्रेस रिहर्सल के रूप में काम करेगा। इस बार मुकाबले इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बड़े मल्टी-पर्पज़ हॉल में होंगे, जिससे दर्शकों को पहले की तुलना में कहीं बड़ा और बेहतर टूर्नामेंट देखने का अनुभव मिलेगा।

हर साल की तरह इस संस्करण में भी दुनिया के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें चीन के विश्व चैंपियन शी यू ची, महिला विश्व नंबर-1 आन से यंग और बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स चैंपियन क्रिस्टो पोपोव शामिल हैं।

अगले पांच दिनों में 20 देशों के कुल 256 खिलाड़ी एक्शन में होंगे, जिनमें चीनी ताइपे 36 खिलाड़ियों के साथ सबसे बड़ा दल भेज रहा है।

प्री-इवेंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व विश्व चैंपियन पीवी सिंधु ने कहा, “हर साल जनवरी की शुरुआत में दिल्ली में इंडिया ओपन खेलना हमेशा अच्छा लगता है।

घरेलू मैदान पर खेलकर बहुत खुशी होती है। इससे बेहतर और क्या हो सकता है? प्रशंसक और फेडरेशन हमेशा हमारा पूरा समर्थन करते हैं। हम अपनी पूरी कोशिश करेंगे, 100 प्रतिशत देंगे और उम्मीद है कि यहां अच्छे नतीजे हासिल करेंगे।”

सात्विक और चिराग ने भी खिलाड़ियों को समर्थन देने के लिए स्टेडियम पहुंचने वाले प्रशंसकों की जमकर सराहना की और भरोसा जताया कि स्टेडियम की क्षमता बढ़ने के बावजूद हर दिन दर्शकों की भारी भीड़ देखने को मिलेगी।

चिराग शेट्टी ने कहा, “यहां आकर बहुत खुशी हो रही है। हमने पहली बार 2017 में इंडिया ओपन खेला था और तब से यह टूर्नामेंट हर साल और बड़ा होता गया है।

हमने कई टूर्नामेंट जीते हैं, लेकिन 2022 में इंडिया ओपन जीतने से हमें पूरे साल शानदार प्रदर्शन के लिए जबरदस्त आत्मविश्वास मिला। इस बार भी हम टूर्नामेंट में जितना आगे जा सकते हैं, उतना जाना चाहेंगे। उम्मीद है कि बड़ी संख्या में प्रशंसक हमें समर्थन देने आएंगे, क्योंकि स्टेडियम का माहौल हमें और बेहतर खेलने के लिए प्रेरित करता है।”

उनके जोड़ीदार सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी ने कहा, “गुवाहाटी में विश्व चैंपियनशिप का आयोजन बहुत सफल रहा था। हर साल यह टूर्नामेंट और बड़ा होता जा रहा है और इस बार हमें और बड़ा स्टेडियम मिला है। अगस्त में इसी वेन्यू पर विश्व चैंपियनशिप खेली जानी है।

पिछले साल पहले दौर से ही स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था और इस साल भी हमें पूरी उम्मीद है कि दर्शक बड़ी संख्या में आएंगे। यह देखकर खुशी होती है कि हर साल समर्थन बढ़ता जा रहा है।”

9,50,000 अमेरिकी डॉलर की इनामी राशि वाला यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट खिलाड़ियों को साल की शुरुआत में महत्वपूर्ण रैंकिंग अंक अर्जित करने का अवसर देगा, जिससे वे अगस्त 2026 में इसी वेन्यू पर होने वाली बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई कर सकें। इसके साथ ही खिलाड़ियों को यहां की परिस्थितियों के अनुरूप खुद को ढालने का भी मौका मिलेगा।

बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (BAI) के महासचिव संजय मिश्रा ने कहा, “योनेक्स–सनराइज़ इंडिया ओपन बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर का एक अहम पड़ाव बन चुका है और खिलाड़ी हमेशा इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ने को उत्सुक रहते हैं।

इस साल खिलाड़ियों के पास टूर्नामेंट में आगे तक जाने और नए वेन्यू की परिस्थितियों से तालमेल बिठाने का अतिरिक्त प्रोत्साहन है, क्योंकि यही वेन्यू बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप 2026 के लिए भी इस्तेमाल किया जाएगा, जिसकी मेज़बानी भारत 17 वर्षों बाद करने जा रहा है।”

इसी तरह बीडब्ल्यूएफ अध्यक्ष खुन्इंग पटामा लीज़वाडत्राकुल ने एक रिकॉर्डेड संदेश में टूर्नामेंट के महत्व पर कहा, “भारत लंबे समय से बैडमिंटन उत्कृष्टता की भूमि रहा है, जिसने वैश्विक मंच पर चमकने वाले कई बेहतरीन खिलाड़ी दिए हैं। यह टूर्नामेंट न केवल शीर्ष स्तर की प्रतिस्पर्धा का उत्सव है, बल्कि इस जीवंत देश की अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए भी एक बड़ी प्रेरणा है।”

उन्होंने आगे कहा,“योनेक्स–सनराइज़ इंडिया ओपन 2026, बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप 2026 को सफल बनाने के लिए बहुमूल्य अनुभव और सीख भी प्रदान करेगा। यह सप्ताह प्रशंसकों को उस विश्वस्तरीय खेल की झलक देगा, जो उन्हें वर्ष के अंत में देखने को मिलेगा।”

पूर्व विश्व चैंपियन पीवी सिंधु, जिन्होंने 2009 की बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप अपने गृहनगर हैदराबाद में दर्शक दीर्घा से देखी थी, अब अपने देश में विश्व चैंपियनशिप खेलने को लेकर उत्साहित हैं। उनका मानना है कि इंडिया ओपन 2026 इसके लिए एक आदर्श तैयारी साबित होगा।

सनराइज़ स्पोर्ट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक विक्रमादित्य धर ने कहा, “योनेक्स–सनराइज़ भारत में जमीनी स्तर से लेकर शीर्ष स्तर तक बैडमिंटन को बढ़ावा देने में हमेशा अग्रणी रहा है। पिछले एक दशक में इस खेल के विकास और विस्तार पर हमें गर्व है।

योनेक्स-सनराइज़ इंडिया ओपन देश में बैडमिंटन के भविष्य को आकार देने, खिलाड़ियों को प्रेरित करने और पूरे बैडमिंटन समुदाय को एक साथ लाने में अहम भूमिका निभाता है। हमें विश्वास है कि इस सप्ताह के प्रदर्शन कई बच्चों को बैडमिंटन अपनाने और भविष्य में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित करेंगे।”

एचएसबीसी इंडिया में इंटरनेशनल वेल्थ एंड प्रीमियर बैंकिंग के प्रमुख संदीप बत्रा ने कहा, “हमें बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) के साथ लगातार आठवें वर्ष अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाते हुए बेहद खुशी हो रही है।

इस खेल में भागीदारी और दर्शकों की सहभागिता अभूतपूर्व स्तर पर पहुंच रही है। हमारा साझा लक्ष्य हर स्तर पर बैडमिंटन का विकास करना, आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करना और खेल को अधिक सुलभ बनाना है।”

उन्होंने आगे कहा, “हम समुदायों के भीतर इस खेल की पहुंच को और व्यापक बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और बीडब्ल्यूएफ के साथ मिलकर पहले से कहीं अधिक लोगों को बैडमिंटन अपनाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।

इस वर्ष का टूर्नामेंट, अपने विस्तारित वेन्यू और विश्वस्तरीय खिलाड़ियों की मौजूदगी के साथ, न केवल दर्शकों के अनुभव को नई ऊंचाइयों तक ले जाता है, बल्कि इसी साल होने वाली बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भी मंच तैयार करता है। हमारा मानना है कि ऐसे मंच एक जीवंत और समावेशी खेल संस्कृति को आकार देने में अहम भूमिका निभाते हैं।” यह टूर्नामेंट यूरोस्पोर्ट्स और यूरोस्पोर्ट्स एचडी पर प्रसारित किया जाएगा।

 

Related Articles

Back to top button