महिला सुरक्षा और आत्मविश्वास की साझेदारी: ट्वारा से जुड़ीं जेमिमा रोड्रिग्स
महिलाओं के लिए विशेष हेलमेट बनाने वाली कंपनी ट्वारा ने भारतीय महिला क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स को निवेशक भागीदार बनाने की बुधवार को घोषणा की।
कंपनी ने बयान में कहा कि इस दीर्घकालिक, इक्विटी-आधारित साझेदारी के तहत रोड्रिग्स ब्रांड के दीर्घकालिक दृष्टिकोण को आकार देने, जिम्मेदार ‘राइडिंग’ को बढ़ावा देने और महिलाओं द्वारा अपनी सुरक्षा एवं महत्वाकांक्षाओं की बागडोर संभालने से संबंधित चर्चाओं को मजबूत करने में सक्रिय भूमिका निभाएंगी।
ट्वारा की फाउंडर अल्पना परीदा ने कहा, ‘जेमिमा का अनुशासन, ऊर्जा और उद्देश्य की स्पष्टता में उसी की झलक मिलती है जो हम से सेफ्टी के बारे में सोचते हैं। सोच-समझकर, जिम्मेदार और लंबे समय के लिए।’
ट्वारा से अपने जुड़ाव पर जेमिमा रोड्रिग्स ने कहा, ‘खेल आपको तैयारी, निरंतरता और विश्वास करना सिखाता है। रोजमर्रा की जिंदगी महिलाओं को भी यही चीजें सिखाती है। बेहतर परिवहन व्यवस्था, आत्मविश्वास बढ़ती है। सुरक्षा, साहस बढ़ाती है।

ट्वारा इन दोनों का अंजाम दे रही है और इसीलिए यह साझेदारी मुझे बेहद निजी प्रतीत होती है।’ कंपनी ने बताया कि ट्वारा हेलमेट वर्तमान में ऑनलाइन माध्यमों से 600 से अधिक शहरों में उपलब्ध हैं। कंपनी 2026 में ऑफलाइन खुदरा बाजार में विस्तार करने की योजना बना रही है।



