Trending

क्रांति गौड़ की सफलता ने बदली पिता की किस्मत: 14 साल बाद मध्य प्रदेश पुलिस में बहाल हुए मुन्ना सिंह

महिला वनडे विश्व कप 2025 की चैंपियन भारतीय टीम की स्टार खिलाड़ी क्रांति गौड़ की मेहनत और सफलता ने अब उनके परिवार की जिंदगी में भी बड़ा बदलाव ला दिया है।

पिछले लगभग 14 साल से नौकरी से दूर रह रहे उनके पिता मुन्ना सिंह को मध्य प्रदेश पुलिस में आधिकारिक तौर पर पुनः बहाल कर दिया गया है।

मध्य प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश के बाद राज्य पुलिस मुख्यालय ने सोमवार को बहाली का आदेश जारी किया।

उन्होंने कहा, “इस फैसले से न केवल गौड़ के परिवार को आर्थिक और सामाजिक मदद मिली है, बल्कि क्रांति का यह सपना भी पूरा हुआ कि उनके पिता पुलिस की वर्दी में सम्मान के साथ सेवानिवृत्त हों।”

साभार : गूगल

मुन्ना सिंह मध्य प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल थे, लेकिन 2012 में चुनाव ड्यूटी के दौरान लापरवाही के आरोप लगने के कारण उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया था।

नौकरी छूटने के बाद उनका परिवार आर्थिक तंगी का सामना करता रहा। छतरपुर जिले के घुवारा गांव में पली-बढ़ी क्रांति गौड़ ने अक्सर उन मुश्किल दिनों को याद किया है जब उन्हें रोज़ाना का एक टाइम का खाना भी नहीं मिलता था।

इस मामले ने ध्यान तब खींचा जब विश्व कप में ऐतिहासिक जीत के बाद क्रांति गौड़ ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात की। उस बैठक में उन्होंने अपने पिता की पुलिस सेवा में पुनः बहाली की चर्चा की, और मुख्यमंत्री ने तुरंत इस पर सहमति दे दी।

सोमवार को यह आश्वासन फलीभूत हुआ और मुन्ना सिंह को सम्मान के साथ उनकी नौकरी लौटाई गई। क्रांति गौड़ ने वनडे विश्व कप 2025 में आठ मैचों में नौ विकेट लेकर टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई।

इसके अलावा, वह महिला प्रीमियर लीग में यूपी वॉरियर्ज के लिए भी खेलेंगी, जिससे उनकी खेल करियर की चमक और भी बढ़ गई है।

Related Articles

Back to top button