इंडियन इलेवन की जीत में मनु व मयंक का कमाल
21वीं बाबू बनारसी दास बी डिवीजन क्रिकेट लीग
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच मनु राजा (59 रन, दो विकेट) के आलराउंड खेल व मयंक दुबे (5 विकेट) की धारदार गेंदबाजी से इंडियन इलेवन क्रिकेट क्लब ने 21वीं बाबू बनारसी दास बी डिवीजन क्रिकेट लीग में कल्पना क्रिकेट फाउंडेशन को 73 रन से पराजित किया।
टॉस स्पोर्टस क्रिकेट मैदान पर इंडियन इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.2 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 211 रन का स्कोर बनाया। मनु राजा ने 52 गेंदों पर 4 चौके व 3 छक्के से 59 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
मुख्तार अशरफ ने 45, अनिमेश मिश्रा ने 34 और ओंकार सिंह ने 30 रन का योगदान किया। कल्पना क्रिकेट फाउंडेशन से सहवाग कुमार ने 4, सार्थक चौधरी ने 3 व आकाश गुप्ता ने दो विकेट चटकाए।
जवाब में कल्पना क्रिकेट फाउंडेशन 31.3 ओवर में 138 रन ही बना सका। सम्राट तिवारी ने 25, कुंवर शिवम सिंह ने 20 और सम्यक त्रिवेदी व सत्यप्रकाश यादव ने 13-13 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

इंडियन इलेवन से मयंक दुबे ने 7.3 ओवर में 17 रन देकर पांच जबकि मनु राजा ने आठ ओवर में एक मेडन के साथ 38 रन देकर दो विकेट चटकाए।



