टेक्ट्रो फुटबॉल क्लब ने जीता हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल टूर्नामेंट
लखनऊ। आठवें हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन सोमवार को रोमांचक फाइनल मुकाबले के साथ हुआ। टूर्नामेंट के आखिरी दिन खेले गए खिताबी मुकाबले में टेक्ट्रो फुटबॉल क्लब, लखनऊ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लखनऊ फाल्कन फुटबॉल क्लब को 2-0 से पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम की।
फाइनल मुकाबले की शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। मैच के चौथे मिनट में टेक्ट्रो फुटबॉल क्लब के उत्कर्ष शुक्ला ने बेहतरीन गोल दागकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद नौवें मिनट में आदित्य ने शानदार फिनिश के साथ दूसरा गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया। पहले हाफ के अंत तक यही बढ़त कायम रही।
संघर्षपूर्ण फाइनल में लखनऊ फाल्कन को 2-0 से हराया
दूसरे हाफ में लखनऊ फाल्कन फुटबॉल क्लब ने वापसी की भरपूर कोशिश की और दोनों टीमों ने एक-दूसरे पर लगातार आक्रमण किए, लेकिन मजबूत रक्षा पंक्ति और गोलकीपिंग के चलते कोई भी टीम गोल करने में सफल नहीं हो सकी।
अंततः टेक्ट्रो फुटबॉल क्लब ने मुकाबला जीतकर आठवें हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया।
टूर्नामेंट के समापन अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर टेक्ट्रो फुटबॉल क्लब के अभिषेक रावत, सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर लखनऊ फाल्कन फुटबॉल क्लब के मोहम्मद तारिक, सर्वश्रेष्ठ हाफ फाल्कन क्लब के विज्ञान, सर्वश्रेष्ठ फॉरवर्ड फाल्कन फुटबॉल क्लब के अमन और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट टेक्ट्रो फुटबॉल क्लब के उत्कर्ष शुक्ला चुने गए।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. रीता बहुगुणा जोशी (पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व सांसद, प्रयागराज) ने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर छावनी परिषद के नामित सदस्य प्रमोद शर्मा, महेश वाल्मीकि, आयोजन सचिव मोहम्मद नदीम सहित एवं अन्य मौजूद रहे।



