वैभव सूर्यवंशी की कप्तानी में भारतीय अंडर-19 टीम की उम्दा जीत
डीएलएस नियम के तहत साउथ अफ्रीका को 25 रन से दी शिकस्त
भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहला अंडर-19 वनडे बेनोनी के विलोमूर पार्क में खेला गया। यह वैभव सूर्यवंशी का बतौर भारतीय कप्तान पहला मैच था। इस मैच में उनका बल्ला तो नहीं चला, मगर इंद्रदेव की बदौलत भारत 25 रनों (डीएलएस) से इस मैच में जीतने में सफल रही।
वैभव सूर्यवंशी के फ्लोप शो के बावजूद भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 301 रन बोर्ड पर लगाए, जिसके सामने साउथ अफ्रीका ने बारिश की खलल तक 148 रन बनाए।
डीएलएस मैथड से टीम इंडिया 25 रन आगे थी। मैच शुरू ना हो पाने की कंडीशन की वजह से अंपायरों को मुकाबले को वहीं समाप्त करना पड़ा, जिस वजह से टीम इंडिया ने यह मैच 25 रनों से अपने नाम किया।
साउथ अफ्रीका ने पहले वनडे में टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया था। नियमित कप्तान आयुष म्हात्रे के टीम में ना होने की वजह से वैभव सूर्यवंशी को वनडे टीम की कप्तानी सौंपी गई है।

वैभव के साथ आरोन जोर्ज ने पारी का आगाज किया और दोनों भारतीय सलामी बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौटे। आरोन ने 5 तो वैभव सूर्यवंशी ने 11 रन बनाए।
एक समय ऐसा था जब भारत 15वें ओवर तक 67 के स्कोर पर 4 विकेट खो चुका था, तब हरवंश पंगालिया (93) और आरएस अंबरीश (65) ने 5वें विकेट के लिए 137 रनों की साझेदारी कर बड़े स्कोर की राह दिखाई।
301 के टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले 10 ओवर में टीम ने 62 के स्कोर पर 3 विकेट खो दिए थे।
चौथे विकेट के लिए ओपनर जोरिच वान शाल्कविक (60) और अरमान मनैक (46) के बीच 86 रनों की साझेदारी हुई। बारिश की वजह से मैच रुकने से पहले मनैक रन आउट हो गए, जिसका फायदा भारत को मिला। मैच में जीत के साथ भारत इस सीरीज में 1-0 से आगे है।



