Trending

बल्ला–गेंद संतुलन पर टॉफेल की चिंता, टी20 में नियम बदलने की वकालत

पूर्व अंतरराष्ट्रीय अंपायर साइमन टॉफेल ने टी20 क्रिकेट के मौजूदा स्वरूप पर सवाल उठाते हुए खेल में रणनीतिक संतुलन बढ़ाने की जरूरत पर जोर दिया है।

उनका मानना है कि अगर बल्लेबाज पूरे 20 ओवर तक क्रीज पर टिक सकता है, तो गेंदबाजों को सिर्फ चार ओवर तक सीमित रखना तर्कसंगत नहीं है। इसी सोच के साथ उन्होंने सुझाव दिया है कि टी20 क्रिकेट में किसी एक गेंदबाज को पांच ओवर फेंकने की अनुमति दी जानी चाहिए।

ऑस्ट्रेलिया के 54 वर्षीय टॉफेल का कहना है कि इस बदलाव से खेल में एक नया रणनीतिक आयाम जुड़ सकता है और बल्ले व गेंद के बीच संतुलन बेहतर हो सकता है। उन्होंने बताया कि वह इस तरह के सुझाव पहले भी अलग-अलग लीगों को दे चुके हैं, हालांकि अब तक उन पर कोई खास ध्यान नहीं दिया गया है।

टॉफेल ने कहा, “मैं सीमित ओवरों के क्रिकेट में बल्लेबाजी और गेंदबाजी के बीच संतुलन देखना चाहता हूं। अगर कोई बल्लेबाज पहली गेंद से लेकर आखिरी गेंद तक पूरी पारी खेल सकता है, तो फिर सभी गेंदबाजों को चार ओवर तक सीमित क्यों रखा जाए?”

साभार : गूगल

उनके मुताबिक, किसी एक गेंदबाज को अतिरिक्त ओवर देने से कप्तानों के पास बेहतर रणनीतिक विकल्प होंगे और खेल ज्यादा प्रतिस्पर्धी बनेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य किसी नियम को जबरन बदलना नहीं, बल्कि यह समझना है कि संतुलन किस तरह स्थापित किया जा सकता है।

2004 से 2008 के बीच लगातार पांच बार आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर रह चुके टॉफेल ने हाल के वर्षों में क्रिकेट में किए गए कुछ नियम परिवर्तनों पर भी असहमति जताई। उन्होंने कहा कि वह इम्पैक्ट प्लेयर नियम और रणनीतिक टाइमआउट जैसे सभी बदलावों का समर्थन नहीं करते।

टॉफेल ने कहा, “सभी बदलाव अच्छे नहीं होते। कई बार हम सिर्फ मार्केटिंग के लिए नियम बदलते रहते हैं और इसमें हमें सावधान रहने की जरूरत है।”

उन्होंने आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर और आईएलटी20 में सुपर सब नियम का उदाहरण देते हुए कहा कि उनका व्यक्तिगत नजरिया यह है कि वह 11 खिलाड़ियों बनाम 11 खिलाड़ियों की पारंपरिक भिड़ंत देखना पसंद करते हैं। साथ ही उन्होंने खेल में ज्यादा ऑलराउंडरों की भूमिका बढ़ाने की भी वकालत की।

टॉफेल का मानना है कि टी20 क्रिकेट को रोमांचक बनाए रखते हुए भी उसके मूल संतुलन और खेल भावना को बचाए रखना उतना ही जरूरी है।

Related Articles

Back to top button