एसए20 : प्रिटोरिया कैपिटल्स और पार्ल रॉयल्स ने जीत के साथ किया धमाका
प्रिटोरिया कैपिटल्स ने एमआई केपटाउन को 85 रन से मात देकर एसए20 क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत के साथ बोनस अंक भी हासिल किया, एक अन्य मैच में डेविड मिलर के नेतृत्व वाली पार्ल रॉयल्स ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप को पांच विकेट से हराया।
प्रिटोरिया कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 220 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। उसकी तरफ से विहान लुब्बे ने 60 रन और शाई होप ने 45 रन बनाए।
लेकिन वह डेवाल्ड ब्रेविस (नाबाद 36 रन) और शेरफेन रदरफोर्ड (नाबाद 47) के बीच केवल 27 गेंद पर 86 रन की अटूट साझेदारी थी जिससे प्रिटोरिया की टीम बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही। कैपिटल्स ने आखिरी तीन ओवरों में 72 रन बनाए।
जवाब में एमआई केपटाउन की टीम 14.2 ओवरों में मात्र 135 रन पर आउट हो गई। उसकी तरफ से रयान रिकेलटन ने 33 रन बनाए। कैपिटल्स से रदरफोर्ड ने चार और केशव महाराज ने तीन विकेट लिए।

एक अन्य मैच में कप्तान डेविड मिलर ने 71 रन की नाबाद पारी खेली जिससे पार्ल रॉयल्स ने दो बार के विजेता सनराइजर्स ईस्टर्न केप के खिलाफ पांच विकेट से जीत हासिल की।
गकेबेरहा में अपने घरेलू मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स ईस्टर्न केप 20 ओवरों में 149 रन पर आउट हो गई। उसकी तरफ से जॉर्डन हरमन (47) और जॉनी बेयरस्टो (33) ही कुछ योगदान दे पाए। रॉयल्स के लिए नकोबानी मोकोएना ने चार और ओटनील बार्टमैन ने तीन विकेट लिए।

रॉयल्स की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और एक समय उसका स्कोर चार विकेट पर 35 रन था। मिलर और कीगन लायन कैचेट (45 रन) ने पांचवें विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी करके अपनी टीम को जीत दिलाई।



