Trending

मेगा ऑक्शन के बाद भी गुजरात जायंट्स का भरोसा बरकरार, गार्डनर फिर कप्तान

मेगा ऑक्शन के बाद नए संयोजन की अटकलों के बीच गुजरात जायंट्स ने महिला प्रीमियर लीग 2026 के लिए निरंतरता को तरजीह दी है।

टीम ने साफ कर दिया है कि ऑस्ट्रेलियाई ऑल-राउंडर एश्ले गार्डनर ही अगले सीजन में भी कप्तानी संभालेंगी। गार्डनर को पिछले सीजन टीम की कमान सौंपी गई थी और उनकी अगुवाई में गुजरात जायंट्स ने इतिहास रचते हुए पहली बार प्लेऑफ में जगह बनाई थी।

कप्तानी की घोषणा करते हुए फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर भरोसे और अनुभव को केंद्र में रखा। गुजरात जायंट्स ने लिखा, “अनुभव अपने चरम पर है। उनकी आवाज में विश्वास है। एश्ले गार्डनर एक बार फिर हमारी कप्तान होंगी। वह हमें जीत दिलाने के लिए तैयार हैं।”

महिला प्रीमियर लीग 2026 से पहले मेगा ऑक्शन आयोजित होने के कारण यह कयास लगाए जा रहे थे कि गुजरात जायंट्स नए कप्तान के साथ उतर सकती है, लेकिन फ्रेंचाइजी ने एक बार फिर गार्डनर पर भरोसा जताते हुए नेतृत्व में स्थिरता बनाए रखी है।

साभार : गूगल

एश्ले गार्डनर महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन 2023 से ही गुजरात जायंट्स का अहम हिस्सा रही हैं। टीम के लिए अब तक खेले गए 25 मैचों में उन्होंने 568 रन बनाए हैं और 25 विकेट भी झटके हैं। इसी भरोसे का नतीजा रहा कि मेगा ऑक्शन से पहले ही गुजरात ने उन्हें रिटेन कर लिया था।

पिछला सीजन गार्डनर के लिए व्यक्तिगत रूप से भी शानदार रहा। मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने नौ मैचों में 164.18 के स्ट्राइक रेट से 243 रन बनाए, जबकि गेंदबाजी में 8 विकेट लेकर अपने ऑल-राउंड प्रदर्शन से खूब सुर्खियां बटोरीं।

टीम के प्रदर्शन की बात करें तो गुजरात जायंट्स ने पिछले सीजन आठ मैचों में आठ अंक हासिल कर तीसरा स्थान पाया था। हालांकि प्लेऑफ में मुंबई इंडियंस से हार के बाद उनका सफर समाप्त हो गया था।

महिला प्रीमियर लीग का चौथा संस्करण 9 जनवरी से 5 फरवरी 2026 तक खेला जाएगा। इस बार टूर्नामेंट के मुकाबले नवी मुंबई और वडोदरा में आयोजित होंगे। गुजरात जायंट्स अपने अभियान की शुरुआत 10 जनवरी को नवी मुंबई में यूपी वॉरियर्ज के खिलाफ करेगी।

मेगा ऑक्शन के बाद बदली हुई टीमों और मजबूत स्क्वॉड के साथ महिला प्रीमियर लीग 2026 के बेहद रोमांचक होने की उम्मीद जताई जा रही है, जिसमें एश्ले गार्डनर की कप्तानी एक बार फिर गुजरात जायंट्स की सबसे बड़ी ताकत साबित हो सकती है।

Related Articles

Back to top button