पेप्पर और साल्ट की धुआंधार साझेदारी, अबूधाबी नाइट राइडर्स प्लेऑफ में
आईएलटी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में गल्फ जायंट्स को 32 रन से दी शिकस्त
माइकल पेप्पर और फिल साल्ट की धमाकेदार पारियों की बदौलत अबूधाबी नाइट राइडर्स ने गल्फ जायंट्स को 32 रन से हराकर आईएलटी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली।
नाइट राइडर्स ने अपने लीग चरण के आखिरी मैच में पहले विकेट के लिए पेप्पर (83) और साल्ट (नाबाद 72) के बीच 131 रन की शानदार साझेदारी बनाई, जिससे टीम ने केवल एक विकेट खोकर 179 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।
जवाब में, गल्फ जायंट्स की टीम 147 रन पर ऑल-आउट हो गई। उनके केवल तीन बल्लेबाज ही दोहरे अंकों तक पहुंचे, जिनमें मोईन अली ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 79 रन बनाए। अबूधाबी नाइट राइडर्स से जेसन होल्डर और सुनील नारायण ने टीम को मजबूत जवाब देते हुए दो-दो विकेट लिए।

प्लेऑफ में नाइट राइडर्स अब 1 जनवरी को एलिमिनेटर में दुबई कैपिटल्स से भिड़ेंगे, जबकि डेजर्ट वाइपर्स का सामना मंगलवार को क्वालीफायर 1 में एमआई एमिरेट्स से होगा।



