Trending

नियम तोड़ने पर पाक कबड्डी खिलाड़ी उबैदुल्लाह राजपूत पर गिरी गाज

निजी टूर्नामेंट में नियमों की अनदेखी और विवादित प्रतिनिधित्व के चलते पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी उबैदुल्लाह राजपूत को भारी कीमत चुकानी पड़ी है।

पाकिस्तान कबड्डी महासंघ ने इस महीने की शुरुआत में एक निजी प्रतियोगिता के दौरान भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने के मामले में उन पर अनिश्चितकालीन प्रतिबंध लगा दिया है। शनिवार को बुलाई गई आपातकालीन बैठक के बाद पीकेएफ ने यह फैसला लिया।

महासंघ के अनुसार, राजपूत ने अनिवार्य अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) प्राप्त किए बिना विदेश यात्रा की और प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जो नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है।  पीकेएफ सचिव राणा सरवर ने बताया कि राजपूत को अनुशासनात्मक समिति के समक्ष अपील करने का अधिकार दिया गया है।

उन्होंने कहा कि महासंघ ने इस मामले को विशेष रूप से गंभीरता से लिया क्योंकि राजपूत न केवल बिना अनुमति के विदेश गए, बल्कि उन्होंने भारत की एक टीम का प्रतिनिधित्व किया, भारतीय जर्सी पहनी और एक मैच जीतने के बाद भारतीय ध्वज को अपने कंधों पर भी लपेटा।

साभार : गूगल

सरवर के अनुसार, राजपूत ने अपनी सफाई में इसे “पूरी तरह गलतफहमी” बताया है। उनका दावा है कि उन्हें पहले यह जानकारी नहीं दी गई थी कि जिस निजी टीम के लिए वे खेलेंगे, उसे ‘भारतीय टीम’ कहा जाएगा। हालांकि, सरवर ने स्पष्ट किया कि इस सफाई के बावजूद एनओसी नियमों के उल्लंघन के दोष से राजपूत मुक्त नहीं होते।

यह विवाद तब और बढ़ गया जब जीसीसी कप के दौरान भारतीय जर्सी पहने और भारतीय ध्वज लहराते हुए राजपूत के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं। इसके बाद मामला राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में आ गया।

पीकेएफ सचिव ने यह भी बताया कि इस प्रतियोगिता में बिना एनओसी के भाग लेने वाले अन्य खिलाड़ियों पर भी प्रतिबंध और जुर्माना लगाया गया है।  इससे पहले उबैदुल्लाह राजपूत सार्वजनिक रूप से माफी मांग चुके हैं।

उन्होंने कहा था कि उन्हें बहरीन में आयोजित इस प्रतियोगिता में खेलने का निमंत्रण मिला था और वह एक निजी टीम का हिस्सा थे। राजपूत के अनुसार, बाद में उन्हें पता चला कि टीम का नाम ‘भारतीय टीम’ रखा गया है।

उन्होंने कहा, “मैंने आयोजकों से कहा था कि वे भारत और पाकिस्तान के नाम का इस्तेमाल न करें। अतीत में निजी टूर्नामेंटों में भारतीय और पाकिस्तानी खिलाड़ी एक साथ निजी टीमों के लिए खेले हैं, लेकिन उन टीमों के नाम भारत या पाकिस्तान नहीं होते थे। मुझे गलत जानकारी दी गई थी।”

Related Articles

Back to top button