Trending

छक्का ऐसा कि बदल गई किस्मत: एसए20 मैच में फैन बना रातों-रात करोड़पति

क्रिकेट में रोमांच आमतौर पर खिलाड़ियों तक सीमित माना जाता है, लेकिन एसए20 लीग के एक मुकाबले ने यह धारणा ही बदल दी।

साउथ अफ्रीका में खेले गए डरबन सुपर जायंट्स और एमआई केप टाउन के बीच इस रिकॉर्डतोड़ मैच में न सिर्फ रन बरसे, बल्कि स्टैंड में बैठा एक आम दर्शक रातों-रात करोड़पति भी बन गया। शुक्रवार को खेले गए इस मुकाबले में दोनों टीमों ने मिलकर कुल 449 रन ठोक दिए, जो अपने आप में एक यादगार उपलब्धि रही।

डरबन सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 232 रन बनाए, जो एसए20 इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा टीम टोटल है। जवाब में एमआई केप टाउन ने जोरदार कोशिश की, लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए 217 रन ही बना सकी और मैच 15 रन से हार गई।

हार के बावजूद एमआई केप टाउन के लिए रायन रिकेल्टन इस मुकाबले के सबसे चमकदार सितारे रहे। उन्होंने 113 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। इन्हीं छक्कों में से एक ने मैच को एक फैन के लिए हमेशा के लिए यादगार बना दिया।

साभार : गूगल

रिकेल्टन ने यह छक्का अपनी पारी के 13वें ओवर की चौथी गेंद पर लगाया। गेंद सीधा स्टैंड में बैठे एक दर्शक के पास पहुंची, जिसने एक हाथ से शानदार कैच लपक लिया।

इस कैच के साथ ही वह दर्शक एसए20 के फैन-कैच इनिशिएटिव के तहत 2 मिलियन रैंड (लगभग 1.08 करोड़ रुपये) का इनामी बन गया। क्रिकेट के मैदान पर ऐसा नजारा कम ही देखने को मिलता है, जब एक छक्का किसी फैन की किस्मत बदल दे।

इस हाई-स्कोरिंग मैच में एमआई केप टाउन से रिकेल्टन के अलावा जैसन स्मिथ ने 41 रन का योगदान दिया, लेकिन टीम लक्ष्य से पीछे रह गई।

वहीं, डरबन सुपर जायंट्स की पारी की नींव न्यूजीलैंड की सलामी जोड़ी ने रखी। डेवोन कॉनवे ने 64 रन और केन विलियमसन ने 40 रन बनाए, दोनों ने मिलकर पावरप्ले में सिर्फ 8.3 ओवर में 96 रन जोड़कर मैच पर पकड़ बना ली।

जोस बटलर (20 रन) और हेनरिक क्लासेन (22 रन) ने रन गति को बनाए रखा। अंत के ओवरों में एडेन मार्क्रम ने 35 रन बनाए, जबकि इवान जोन्स ने नाबाद 33 रन बनाए।

Related Articles

Back to top button