Trending

चोट से उबर रहे श्रेयस अय्यर, बीसीसीआई की कड़ी निगरानी में जारी रिकवरी

भारतीय वनडे टीम के स्टार बल्लेबाज और उपकप्तान श्रेयस अय्यर एक बार फिर मैदान पर लौटने की दिशा में कदम बढ़ाते नजर आ रहे हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले उन्होंने अपनी रिकवरी को प्राथमिकता देते हुए प्रैक्टिस शुरू कर दी है और बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहुंच चुके हैं। पंजाब किंग्स ने उनका एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वे नेट के अंदर हल्का-फुल्का अभ्यास करते हुए और कुछ शानदार शॉट्स खेलते हुए नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो में एक खास बात यह भी दिखी कि श्रेयस ने उस हिस्से पर सुरक्षात्मक गियर पहना हुआ था, जहां उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान चोट लगी थी।

Credit: Shreyas Iyer Instagram

फिलहाल श्रेयस अय्यर बीसीसीआई की मेडिकल टीम की कड़ी निगरानी में अभ्यास कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने अपने घर के पास ही अल्ट्रासाउंड स्कैन करवाया था, जिसकी रिपोर्ट प्रसिद्ध खेल चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. दिनशॉ परदीवाला ने देखी।

जांच में उनकी स्थिति में लगातार सुधार के संकेत मिले थे। इसी मूल्यांकन के आधार पर उन्हें बेसिक आइसोमेट्रिक एक्सरसाइज और अपने दैनिक रूटीन को दोबारा शुरू करने की अनुमति दी गई।

हालांकि, रिकवरी की मौजूदा गति को देखते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में उनके चयन की संभावना कम ही मानी जा रही है।

बीसीसीआई का पूरा ध्यान इस समय उनके धीरे-धीरे और पूरी तरह से ठीक होने पर है। सह-कार्य समिति में समय बिताने के बाद ही उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने की अनुमति मिलने की उम्मीद है।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में श्रेयस अय्यर को स्प्लीन (प्लीहा) में चोट लगी थी, जो पसली के पिंजरे के ठीक नीचे स्थित एक अंग है।

इस गंभीर चोट के कारण उन्हें काफी आंतरिक रक्तस्राव हुआ था और लंबे समय तक इलाज कराना पड़ा। इसी वजह से वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज से बाहर हो गए थे, जहां उनकी जगह ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में शामिल किया गया।

11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर का खेलना फिलहाल मुश्किल नजर आ रहा है। उल्लेखनीय है कि श्रेयस अय्यर इस समय भारतीय टेस्ट और टी-20 टीम का हिस्सा नहीं हैं और वे केवल वनडे क्रिकेट में ही भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखाई देते हैं।

Related Articles

Back to top button