Trending

बॉक्सिंग डे टेस्ट में अंपायरिंग पर सवाल, स्टार्क के आउट पर उठा विवाद

मेलबर्न में बॉक्सिंग डे पर शुरू हुई एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट शुक्रवार से जोर-शोर से खेला जा रहा है। पहले दिन की क्रिकेट में गेंदबाजों का दबदबा साफ नजर आया, और मैच के दौरान एक विवादित निर्णय भी सामने आया।

ऑस्ट्रेलियाई पारी के 45वें ओवर में ब्रायडन कार्स गेंदबाजी के लिए आए। ओवर की पांचवीं गेंद पर मिचेल स्टार्क ने हवा में शॉट खेला, जिसे बेन स्टोक्स ने शानदार पकड़ लिया। स्टार्क आठवें विकेट के रूप में आउट हुए। हालांकि, आउट होने से पहले स्टार्क थोड़ी देर के लिए बड़ी स्क्रीन पर नजर आए।

इस मामले में थर्ड अंपायर अहसान रजा ने फैसला दिया कि कार्स के पैर का कोई हिस्सा गेंद छोड़ते समय लाइन के पीछे था। यह निर्णय कुछ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए चौंकाने वाला साबित हुआ।

फॉक्स क्रिकेट के अनुसार, जैसे ही स्टार्क ड्रेसिंग रूम में लौटे, ब्रॉडकास्ट रिप्ले में यह दिखा कि कार्स का अगला पैर पॉपिंग क्रीज के बाहर था, जिससे नो-बॉल के संभावित सवाल उठने लगे।

साभार : गूगल

पूर्व क्रिकेटर मार्क वॉ ने कमेंट्री के दौरान कहा, “मुझे समझ नहीं आ रहा कि उसने जूते का कोई हिस्सा लाइन के पीछे कैसे रखा है। मेरी आंखें इसे नहीं देख पा रही हैं। मैं इसका हिसाब नहीं लगा सकता।”

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी ऑस्ट्रेलिया की पारी महज 152 रन पर सिमट गई, जिसमें माइकल नेसर ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से जोश टंग ने 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी को चुनौती दी।

मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन स्टेडियम में दर्शकों की भारी भीड़ देखने को मिली। रिकॉर्ड 93,442 दर्शक मैच का आनंद लेने पहुंचे, और संभावना है कि यह संख्या और बढ़ सकती है। यह एक दिन में किसी क्रिकेट मैच के लिए अब तक की सबसे बड़ी भीड़ बन चुकी है।

Related Articles

Back to top button