Trending

एमसीजी में गेंदबाजों का कहर, एशेज टेस्ट के पहले दिन गिरे 20 विकेट

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड चौथे टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह से गेंदबाजों के नाम रहा। वर्ल्ड रिकॉर्ड क्राउंड के सामने मेलबर्न में खेले जा रहे इस टेस्ट के पहले दिन दोनों टीमें ऑलआउट हो गई।

जी हां, इसका मतलब है कि दोनों टीमों के 10-10 और दिन के कुल 20 विकेट गिरे। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट मैचों में ऐसा 116 साल बाद हुआ है जब पहले दिन में 20 विकेट गिरे हो।

ऑस्ट्रेलिया पहले बैटिंग करते हुए 152 रन पर ढेर हो गया था, वहीं इंग्लैंड 110 पर ही सिमट गई। दिन का खेल खत्म होते-होते ऑस्ट्रेलिया को एक ओवर गेंदबाजी करनी पड़ी, हालांकि उन्होंने दूसरे ओवर में विकेट नहीं खोया।

@ICC

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट मैचों के पहले दिन में गिरे सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड 25 का है। 1901/02 की सीरीज में ऐसा हुआ था जब ढाई पारियां एक ही दिन में सिमट गई थी। वहीं 1890 में एक बार पहले दिन 22 विकेट गिरे थे।

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड टेस्ट में पहले दिन सबसे ज्यादा विकेट

25 – मेलबर्न, 1901/02

22 – द ओवल, 1890

20 – द ओवल, 1882

20 – ओल्ड ट्रैफर्ड, 1909

20 – मेलबर्न, 1894/95

20 – मेलबर्न, 2025/26

19 – पर्थ, 2025/26

वहीं बात ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच की करें तो, यह तीसरा मौका है जब टेस्ट मैच के पहले दिन 20 विकेट गिरे हो, गौर करने वाली बात यह है कि यह तीनों ही घटना मेलबर्न के मैदान पर हुई है। वहीं जो 25 विकेट का रिकॉर्ड है वो भी एमसीजी पर ही बना था।

ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट के पहले दिन सर्वाधिक विकेट

25 – ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, मेलबर्न, 1901/02

22 – ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज, एडिलेड, 1951/52

20 – ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, मेलबर्न, 1931/32

20 – ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, मेलबर्न, 1894/95

20 – ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, मेलबर्न, 2025/26

19 – ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज, सिडनी, 1951/52

19 – ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, पर्थ, 2025/26

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी। जोश टंग के पंजे के दम पर इंग्लैंड कंगारुओं को 152 रन पर रोकने में सफल रहा, मगर उनके बल्लेबाज कुछ कमाल नहीं कर पाए।

जो रूट बिना खाता खोले आउट हो गए, कुल 8 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। हैरी ब्रूक 41 रनों के साथ हाईएस्ट स्कोरर रहे। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 4 रन बना लिए हैं और उनकी लीड 46 की हो गई है।

Related Articles

Back to top button