Trending

विजय हजारे ट्रॉफी : विराट का जलवा, माइकल बेवन का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा

विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली का बल्ला लगातार चर्चा में है। टूर्नामेंट की शुरुआत ही उन्होंने धमाकेदार अंदाज में की थी, जहां पहले मुकाबले में 131 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलकर उन्होंने अपनी लय का साफ संकेत दिया।

गुजरात के खिलाफ दूसरे मैच में भी किंग कोहली ने उसी आक्रामक तेवर को बरकरार रखते हुए 77 रनों की तेज़ पारी खेली। इस बार वह अपने लगातार दूसरे शतक तक नहीं पहुंच सके, लेकिन उनकी फॉर्म और आत्मविश्वास ने एक बार फिर साबित कर दिया कि विजय हजारे टूर्नामेंट उनके लिए बेहद खास साबित हो रहा है।

कोहली ने शतक से चूकने के बावजूद इतिहास रच दिया। वह अब लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

जी हां, इस लिस्ट में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज माइकल बेवन को पछाड़ा है। गुजरात के खिलाफ 77 रनों की इस पारी के बाद विराट कोहली का लिस्ट ए में औसत 57.87 का हो गया है, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

साभार : गूगल

यह रिकॉर्ड विराट कोहली से पहले ऑस्ट्रेलिया के माइकल बेवन के नाम था। इस दिग्गज बल्लेबाज ने अपने लिस्ट ए करियर में 15103 रन 57.86 के औसत के साथ बनाए थे। विराट कोहली उनसे बस 0.01 की औसत के साथ आगे हैं।

टॉप-5 बल्लेबाजों की इस लिस्ट में चेतेश्वर पुजारा 57.01 की औसत के साथ और ऋतुराज गायकवाड़ 56.68 की औसत के साथ मौजूद हैं। विराट कोहली की अगर गुजरात के खिलाफ पारी की बात करें तो, उन्होंने महज 29 गेंदों पर तूफानी अर्धशतक जड़ा।

उन्होंने 77 रनों की पारी खेली। कोहली को दूसरे छोर से लंबा साथ नहीं मिल रहा था, जिस वजह से रनों की गति बढ़ाने के प्रयास में वह स्टंप आउट हो गए।

Related Articles

Back to top button