सैमसन बनाम टीम मैनेजमेंट : रवि शास्त्री ने चयन नीति पर उठाए सवाल
भारतीय टीम के लंबे समय तक हेड कोच रहे रवि शास्त्री अब फिर से कमेंट्री कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने संजू सैमसन को लेकर भारतीय टीम मैनेजमेंट को घेरा है।
रवि शास्त्री ने भारत की टी-20 इलेवन से संजू सैमसन की लंबे समय तक गैरमौजूदगी पर सवाल उठाया और कहा कि उनको टीम में लाने के लिए किसी के चोटिल होने का इंतजार नहीं करना चाहिए।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में रवि शास्त्री कमेंट्री कर रहे थे। उस दौरान उन्होंने कहा कि वह प्लेइंग इलेवन से बाहर क्यों हैं? रवि शास्त्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि सैमसन जैसे काबिल खिलाड़ी को भारत की टी-20 टीम में प्लेइंग इलेवन का रेगुलर मेंबर होना चाहिए।
उन्होंने ओपनर के तौर पर सैमसन के ट्रैक रिकॉर्ड की भी तारीफ की। शुभमन गिल के चोटिल होने पर संजू सैमसन को मौका मिला और उन्होंने 22 गेंदों में 37 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर एक बार फिर से सभी का ध्यान अपनी और खींचा।
उधर, रवि शास्त्री ने संजू सैमसन की बल्लेबाजी के दौरान ऑन एयर कहा, “वह पहली बार में टीम में क्यों नहीं है? जब आप उसे इस तरह खेलते हुए देखते हैं, तो आप सोचते हैं कि उसे टीम में लाने के लिए किसी की चोट का इंतजार क्यों करना? वह टॉप ऑर्डर में नैचुरल फिट हैं।
उसके नाम पहले ही टी-20 क्रिकेट में तीन शतक हैं, जिसमें साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो शतक शामिल हैं। वह विस्फोटक हैं, खतरनाक हैं और इस तरह के शॉट लगाने में काबिल हैं। आप उसे बॉलिंग कहीं भी कर लो।”
संजू सैमसन एशिया कप 2025 से पहले तक भारत की टी20 टीम में ओपनर के तौर पर खेल रहे थे और काफी सफल भी रहे थे। उनकी और अभिषेक शर्मा की जोड़ी कमाल कर रही थी, लेकिन एशिया के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने कुछ-कुछ मैच खेले, लेकिन उनका बैटिंग ऑर्डर तितर-बितर रहा।
कुछ पारियों में रन जरूर बनाए, लेकिन वह नोटिस में नहीं आए। ऑस्ट्रेलिया में भी कुछ मैच खेल और अब इस पांच मैचों की टी20 सीरीज में उनको एक मौका मिला। अब देखना ये है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है। क्या गिल बाहर बैठेंगे या कुछ नया प्लान बनाया जाएगा।



