Trending

चौथे टी-20 में स्कोरिंग की कमान यूपी के अनुभवी स्कोररों के हाथ

भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम पर होने वाले भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज के चौथे मैच में बीसीसीआई ने लखनऊ के बीसीसीआई पैनल के इंटरनेशनल स्कोरर एस पी सिंह ओर कानपुर के ए पी सिंह को ऑफिशियल स्कोरर नियुक्त किया गया है।

लखनऊ के ही बीसीसीआई पैनल के विकास पाण्डेय डीएल मैनेजर होंगे और प्रयागराज के अखिलेश त्रिपाठी ओर रामजी तिवारी भी इस महत्वपूर्ण मैच में स्कोरिंग की भूमिका निभाएंगे।

सभी स्कोरर बीसीसीआई पैनल के वरिष्ठ स्कोरर हैं ओर कई वर्षो से इंटरनेशनल टूर बीसीसीआई के मैचों में स्कोरिंग कर रहे हैं उत्तर प्रदेश से एस पी सिंह बीसीसीआई के एकमात्र ग्रेड A स्कोरर हैं।

इन सभी स्कोरर ने हाल ही में आईसीसी वर्ल्ड कप में स्कोरिंग की थी एवम आईपीएल में सभी 2016 से स्कोरिंग कर रहे हैं ओर सभी का बीसीसीआई के डोमेस्टिक मैचेस में लगभग 25 वर्षों से ज्यादा का अनुभव है।

Related Articles

Back to top button