हेनरी, स्मिथ व सेंटनर की गैरमौजूदगी में न्यूजीलैंड टीम में नए चेहरे शामिल

न्यूजीलैंड टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बीच गंभीर चुनौतियों का सामना कर रही है। टीम को तीन मुख्य खिलाड़ियों की चोट के कारण झटका लगा है।

तेज गेंदबाज मैट हेनरी काफ की चोट से जूझ रहे हैं, जबकि नाथन स्मिथ को साइड इंजरी है। ये दोनों ही खिलाड़ी पहले टेस्ट के दौरान क्राइस्टचर्च में चोटिल हुए थे। इसके अलावा, ऑलराउंडर मिचेल सेंटनर अपनी ग्रोइन समस्या से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं।

वेलिंगटन में दूसरे टेस्ट से पहले राइट आर्म मीडियम बॉलर क्रिश्चियन क्लार्क को न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।

@PhotosportNZ @BLACKCAPS

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने ‘एक्स’ पर लिखा, “नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स के गेंदबाज क्रिश्चियन क्लार्क वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले वेलिंगटन में टेस्ट टीम में शामिल होंगे। क्रिश्चियन आपका स्वागत है। मैट हेनरी, नाथन स्मिथ और मिचेल सेंटनर शेष टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। इन खिलाड़ियों को बहुत जल्द वापस देखने का इंतजार है।”

हेनरी और स्मिथ की गैरमौजूदगी में टीम की बॉलिंग यूनिट में बदलाव अपेक्षित हैं। तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनर के वेलिंगटन में खेलने की संभावना लगभग तय मानी जा रही है।

वहीं, विकेटकीपर-बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल, जिन्हें पहले टेस्ट में हैमस्ट्रिंग की चोट लगी थी, इस मैच में नहीं खेलेंगे। ऐसे में मिचेल जेम्स को टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है। चोट से उबर चुके स्टार ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स भी टीम में शामिल किए जाने की संभावना है।

पहले टेस्ट में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला था। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 231 रन बनाए, वहीं वेस्टइंडीज 167 रन पर सिमट गई थी।

कीवी टीम ने दूसरी पारी में कप्तान टॉम लैथम (145) और रचिन रवींद्र (176) की शतकीय पारियों से 466/8 पर घोषित किया। वेस्टइंडीज ने इस चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का सफलतापूर्वक सामना किया और 6 विकेट खोकर 457 रन बनाकर मुकाबले को ड्रॉ करवाया।

सीरीज के शेष दो मैच वेलिंगटन और माउंट माउंगानुई में खेले जाएंगे, जहाँ न्यूजीलैंड की टीम चोटिल खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में नई रणनीतियों के साथ उतरेगी।

Related Articles

Back to top button