जूनियर महिला हॉकी : भारत ने वेल्स को 3-1 से हराया, शीर्ष 10 की उम्मीदें कायम

भारत ने एफआईएच जूनियर महिला विश्व कप हॉकी प्रतियोगिता के नौवें से 16वें स्थान के क्लासिफिकेशन चरण में वेल्स को 3-1 से हराकर शीर्ष 10 में अपनी जगह बनाने की उम्मीदों को जीवित रखा। हिना बानो, सुनलिता टोप्पो और इशिका ने भारत के गोल किए, जबकि वेल्स की तरफ़ से एलोइस मोट ने अकेला गोल किया।

मैच की शुरुआत से ही भारतीय टीम ने बढ़त बनाने का प्रयास किया। पहले 30 सेकंड में ही भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ। भारतीय खिलाड़ी लगातार मौके बनाने में सफल रहे, लेकिन शुरुआती समय में गोल नहीं कर पाए। वहीं, वेल्स को भी पेनल्टी स्ट्रोक का अवसर मिला, जिसे निधि ने बेहतरीन बचत के साथ रोक दिया।

पहले क्वार्टर के अंत में हिना बानो ने साक्षी राणा के पास से गोल कर भारत को बढ़त दिलाई। दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में भारत ने एक और पेनल्टी कॉर्नर हासिल कर दबाव बनाए रखा। लगातार बनाए गए मौके काम आए और राणा के शॉट से सुनलिता टोप्पो ने गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया। इस तरह, भारत ने मध्यांतर तक सुरक्षित बढ़त हासिल की।

@TheHockeyIndia

दूसरे हाफ की शुरुआत में भारत ने अपनी बढ़त 3-0 कर ली। वेल्स की गोलकीपर से मिली रिबाउंड पर इशिका ने गोल कर टीम की मजबूत पकड़ को और मजबूत किया। तीसरे क्वार्टर में भारत लगातार वेल्स को उनके ही क्षेत्र में दबाव में रखता रहा।

अंतिम क्वार्टर में भारत गोल करने के प्रयास करता रहा, लेकिन वेल्स को 52वें मिनट में मौका मिला और एलोइस मोट ने इसका फायदा उठाते हुए अपनी टीम के लिए एकमात्र गोल किया।

भारत का अगला मुकाबला 9 दिसंबर को उरुग्वे के खिलाफ है। इस मैच में जीतने वाली टीम ओवरऑल रैंकिंग में नौवें स्थान के लिए जबकि हारने वाली टीम 11वें स्थान के लिए खेलेगी।

Related Articles

Back to top button