टी20 विश्व कप 2026 की तैयारी : भारत कटक में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला से करेगा रणनीतिक अभ्यास

टी20 विश्व कप 2026 में घरेलू सरज़मीं पर खिताब बचाने की चुनौती को ध्यान में रखते हुए मौजूदा विश्व विजेता टीम इंडिया मंगलवार को कटक में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला से अपनी रणनीतिक तैयारियों का आरंभ करेगी।

शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या की वापसी से मजबूत हुई यह भारतीय टीम सिर्फ श्रृंखला जीतने नहीं, बल्कि आगामी विश्व कप अभियान की ठोस रूपरेखा तैयार करने के इरादे से उतर रही है।

इस पहले मुकाबले के साथ भारत आने वाले विश्व कप की औपचारिक तैयारी शुरू करेगा। दक्षिण अफ्रीका और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ कुल 10 टी20 मैच भारत को खिलाड़ियों की भूमिकाएँ तय करने और आदर्श संयोजन खोजने में मदद करेंगे।

साभार : गूगल

भारत का पहला विश्व कप मुकाबला सात फरवरी को वानखेड़े में अमेरिका के खिलाफ होगा। पिछले विश्व कप में लगातार आठ मैच जीतकर खिताब जीतने के बाद भारत का दबदबा कम नहीं हुआ है। तब से अब तक टीम ने कुल 26 मैच जीत लिए हैं, जिसमें एशिया कप की सात जीत भी शामिल हैं।

इस पूरे अंतराल में भारतीय टीम किसी भी द्विपक्षीय टी20 श्रृंखला में पराजित नहीं हुई है। अब फोकस एक बार फिर उसी टीम के खिलाफ प्रदर्शन और धार को मजबूत करने पर होगा, जिसे भारत ने पिछले विश्व कप फाइनल में मात दी थी।

गिल की वापसी भारतीय शीर्ष क्रम को नई मजबूती देती है। कोलकाता टेस्ट के दौरान गर्दन में अकड़न के कारण बाहर हुए गिल पर भारत के व्यस्त भविष्य को देखते हुए वर्कलोड मैनेजमेंट की भी नजर रहेगी।

33 टी20 में 837 रन बनाने वाले गिल के लिए यह श्रृंखला विश्व कप से पहले फॉर्म वापस पाने का आदर्श मौका होगी। उनकी मौजूदगी अभिषेक शर्मा के साथ एक प्रभावी सलामी जोड़ी गढ़ती है।

ऑस्ट्रेलिया में अभिषेक का शानदार 163 रनों का प्रदर्शन और घरेलू सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में उनका 304 रनों का तूफानी अभियान (औसत 50.66, स्ट्राइक रेट 249+, बंगाल के ख़िलाफ़ 52 गेंद पर 148 रन) टीम के लिए उत्साहजनक संकेत हैं।

एशिया कप के दौरान क्वाड्रिसेप्स चोट से जूझने के बाद हार्दिक दो महीने से अधिक अंतराल के बाद प्रत्यक्ष क्रिकेट में लौटे हैं। मुश्ताक अली में बड़ौदा के लिए नाबाद 77 रन की पारी और एक विकेट उनकी फिटनेस और लय दोनों का सबूत हैं।

वे अन्य खिलाड़ियों से एक दिन पहले कटक पहुँचकर अकेले अभ्यास कर चुके हैं, जो उनकी तैयारी को दर्शाता है। उनकी वापसी टीम इंडिया के संतुलन को निर्णायक रूप से मजबूत बनाती है।

भले ही आईपीएल में उन्होंने 717 रन बनाकर चमक बिखेरी हो, लेकिन भारतीय टी20 टीम कप्तान के रूप में सूर्यकुमार यादव की हालिया फॉर्म चिंता का विषय है।

पिछले वर्ष जुलाई में पूर्णकालिक कप्तान बनने के बाद उनकी 15 पारियों में सिर्फ 184 रन आए हैं—औसत 15.33 और स्ट्राइक रेट भी 127.77 (2022 में 187) तक गिरा है। मुश्ताक अली में भी वह केवल 165 रन ही बना पाए थे। विश्व कप से पहले इस श्रृंखला में उनका प्रदर्शन निर्णायक महत्व रखता है।

विकेटकीपर बल्लेबाज के चयन की दौड़ सैमसन और जितेश शर्मा के बीच रोमांचक हो गई है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सैमसन को तीसरे नंबर पर सिर्फ एक पारी मिली, इसके बाद जितेश अंतिम तीन मैचों के लिए जुड़े थे।

विश्व कप जीत के बाद से सैमसन भारत के लिए तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं और तीन शतक जड़ चुके हैं—जिनमें दो दक्षिण अफ्रीका में आए थे।

हालांकि गिल की उपकप्तान के रूप में वापसी का मतलब है कि सैमसन अब शायद निचले क्रम में खेलेंगे, जो टी20 में उनके लिए नई भूमिका हो सकती है। मुश्ताक अली में सैमसन के दो अर्धशतक रहे, जबकि जितेश का सर्वोच्च स्कोर छह मैचों में 41 रन रहा।

दक्षिण अफ्रीका के लिए राहत की बात है कि पिछले वर्ष के टी20 विश्व कप फाइनल के बाद चोटिल रहे एनरिक नोर्किया अब वापसी कर रहे हैं, जिससे उनकी गेंदबाजी में ताकत बढ़ेगी।

मार्को यानसन भी एक प्रभावी ऑलराउंडर के रूप में उभर रहे हैं—रांची वनडे में उनकी 70 रनों की शानदार पारी इसका उदाहरण है। केशव महाराज की सीमित ओवरों में वापसी टीम को स्पिन विकल्प देती है। हालांकि स्टार बल्लेबाज टोनी डी जॉर्जी और युवा तेज गेंदबाज क्वेना मफाका चोट के कारण श्रृंखला से बाहर हैं, जिनकी कमी टीम को खल सकती है।

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती

दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्क्रम (कप्तान), ओटिनिल बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक, डोनोवन फेरेरिया, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्किया, ट्रिस्टन स्टब्स

Related Articles

Back to top button