नासिक में कार गहरी खाई में गिरने से छह लोगों की मौत, एक घायल

मुंबई : नासिक जिले कलवण तहसील इलाके में सप्तश्रृंग गढ़ घाट क्षेत्र में रविवार शाम को एक कार के 600 फुट गहरी खाई में गिरने से छह लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। घायल व्यक्ति का इलाज नजदीकी अस्पताल में हो रहा है। सोमवार को सुबह तक खाई से सभी मृतकों के शव बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना में मृतकों के परिजनों को प्रत्येक पांच लाख रुपये आर्थिक मदद की घोषणा की है। इस घटना की छानबीन जारी है।नासिक जिले के उपजिलाधिकारी रोहित कुमार राजपूत ने सोमवार को बताया कि कलवण के घाट क्षेत्र में एक कार रविवार शाम को गहरी खाई में गिर गई थी। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और डिस्ट्रिक्ट डिज़ास्टर मैनेजमेंट की टीम मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य शुरु किया। आज सुबह तक खाई में गिरी कार में से छह लोगों के शव निकाल लिया गया है और सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दुर्घटनाग्रस्त कार में कुल सात लोग सवार थे। इनमें से एक घायल है, उसका इलाज नजदीकी अस्पताल में हो रहा है। इस घटना में मृतकों की पहचान कीर्ति पटेल (50), रसीला पटेल (50), विन पटेल (70) के रुप में की गई है।महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना को दुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुखद बताते हुए मृतक आश्रितों को पांच लाख की आर्थिक सहायता की घोषणा की है। उन्होंनेकहा, “नासिक जिले के सप्तश्रृंगी गढ़ में एक गाड़ी के गिरने से हुए हादसे में 6 श्रद्धालुओं की जान जाने की घटना बहुत दुखद है। मैं उन्हें दिल से श्रद्धांजलि देता हूं। हम उनके परिवारों के दुख में शामिल हैं। राज्य सरकार की ओर से इन श्रद्धालुओं के आश्रितों को 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।”



