टी20 में भिड़ेंगे भारत–साउथ अफ्रीका, 9 दिसंबर से शुरू होगी पांच मैचों की सीरीज
भारत बनाम साउथ अफ्रीका तीन मैचों की वनडे सीरीज का समापन शनिवार को हो गया। भारतीय टीम को अपनी अगली सीरीज भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलनी है।
दोनों टीमों के बीच टेस्ट और वनडे सीरीज हो चुकी है, जिसमें से एक सीरीज साउथ अफ्रीका ने और एक सीरीज इंडिया ने जीती है। ऐसे में ये टूर अभी तक बराबरी पर है।
ऐसे में टी20 सीरीज मजेदार होगी। भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज टीम इंडिया की साल 2025 की आखिरी सीरीज होगी।

इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो इसमें टीम इंडिया आगे है। दोनों के बीच अब तक 31 मुकाबले खेले गए हैं।
इनमें से 18 मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है, जबकि साउथ अफ्रीका ने 12 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। हैरानी की बात ये है कि साउथ अफ्रीका की टीम भारत में एक भी टी20 सीरीज नहीं हारी है।
भारत-साउथ अफ्रीका टी-20 सीरीज शेड्यूल
पहला टी-20 : 9 दिसंबर
दूसरा टी-20 : 11 दिसंबर
तीसरा टी-20 : 14 दिसंबर
चौथा टी-20 : 17 दिसंबर
पांचवां टी-20 : 19 दिसंबर



