Trending

6 दिसंबर को लेकर प्रदेश में हाई अलर्ट, अयोध्या-मथुरा में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई

लखनऊ , 6 दिसंबर: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में विवादित बाबरी ढांचे को ढहाए जाने की बरसी (6 दिसंबर) को लेकर उत्तर प्रदेश में सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हो गया है। अयोध्या और मथुरा सहित राज्य के प्रमुख संवेदनशील जिलों में पुलिस बल को उच्चतम सतर्कता स्तर पर रखा गया है।

अधिकारियों के मुताबिक़ वाराणसी, लखनऊ, मेरठ, अलीगढ़, आगरा, कानपुर और प्रयागराज में भी सुरक्षा एजेंसियाँ सक्रिय मोड में हैं। अयोध्या में 4 दिसंबर से ही अतिरिक्त सुरक्षा इंतज़ाम लागू कर दिए गए हैं।

एसएसपी गौरव ग्रोवर ने बताया कि सभी थानों को सतर्क मोड में काम करने के निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि 6 दिसंबर तक सुरक्षा और कड़ी रहेगी, हालांकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। शहर में होटलों, धर्मशालाओं, गेस्ट हाउसों, ढाबों तथा बाहरी वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है।

वहीं, मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि–शाही ईदगाह विवाद को देखते हुए सुरक्षा और भी कड़ी कर दी गई है। आगरा रेंज के डीआईजी शैलेश कुमार पांडेय ने जिले में सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा कर संवेदनशील स्थलों पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए। जन्मभूमि परिसर और अन्य अहम स्थानों पर ड्रोन कैमरों से रियल-टाइम मॉनिटरिंग की जा रही है।

एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि पूरे शहर को जोन और सेक्टर में बाँटा गया है, जिनकी निगरानी वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी गई है। बाहर से आए अतिरिक्त बल, पीएसी, आरएएफ और विशेष इकाइयों को भी तैनात कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति या संगठन को ऐसी कोई नई गतिविधि शुरू करने की अनुमति नहीं दी जाएगी, जिससे शांति व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। इंटेलिजेंस यूनिटों को भी सक्रिय करते हुए संभावित उपद्रवियों को पाबंद कर दिया गया है।

इस बीच, राज्यभर के रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों, जिलों की सीमाओं, बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस की मौजूदगी बढ़ा दी गई है। सभी थानों में अचानक चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। हाल ही में दिल्ली में हुए कार विस्फोट और उससे जुड़े मॉड्यूल का यूपी कनेक्शन सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियाँ अतिरिक्त सतर्कता बरत रही हैं।

उल्लेखनीय है कि 6 दिसंबर को कुछ संगठन “शौर्य दिवस” तथा कई मुस्लिम समूह “ब्लैक डे” के रूप में मनाते हैं, जिसके कारण कानून-व्यवस्था को लेकर हर वर्ष अतिरिक्त चौकसी की जाती है। इस वर्ष भी प्रशासन ने एहतियातन कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हैं।

Related Articles

Back to top button