इंडिगो फ्लाइट संकट: गुजरात में भारी असर, आज भी दो दर्जन से अधिक उड़ानें रद्द

अहमदाबाद : देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो में पायलट और क्रू-मेंबर्स की कमी के कारण पैदा हुआ संकट चौथे दिन भी जारी है। इसका सबसे ज्यादा असर गुजरात के एयरपोर्ट्स पर दिखाई दे रहा है। आज भी रात 12 बजे से सुबह 9 बजे के बीच 26 उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं।गुरुवार को अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट से 155 उड़ानें रद्द की गई थीं।इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने सोशल मीडिया एक्स पर यात्रियों से माफी मांगते हुए कहा है कि 15 दिसंबर तक जिनकी यात्रा बुक है, उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।वडोदरा एयरपोर्ट: 6 उड़ानें रद्द, दो उड़ानें 4 घंटे से ज्यादा लेटवडोदरा एयरपोर्ट पर आज भी इंडिगो की 6 उड़ानें रद्द हुई हैं:रूट फ्लाइट नंबरहैदराबाद–वडोदरा 6E-2178वडोदरा–गोवा 6E-105गोवा–वडोदरा 6E-104वडोदरा–हैदराबाद 6E-2179मुंबई–वडोदरा 6E-2168वडोदरा–मुंबई 6E-5138इसके अलावा, वडोदरा की दो उड़ानें 4 घंटे से अधिक देरी से चल रही हैं:वडोदरा–मुंबई (6E-6087)मुंबई–वडोदरा (6E-5126)अहमदाबाद में भी बड़ा असर: 19 उड़ानें रद्दअहमदाबाद एयरपोर्ट पर रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच 7 आगमन और 12 प्रस्थान यानी कुल 19 उड़ानें रद्द की गई हैं।राजकोट: स्थिति सामान्य होने लगी, केवल एक उड़ान रद्दराजकोट अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आज स्थिति में सुधार देखने को मिला है। दिल्ली की सुबह की उड़ान समय पर रवाना हो चुकी है। दिन में निर्धारित 8 उड़ानों में से केवल मुंबई की एक उड़ान रद्द की गई है। अभी भी सभी उड़ानों में औसतन 30 मिनट की देरी हो रही है।गुजरात के यात्रियों में बढ़ी परेशानीगुजरात के चारों प्रमुख एयरपोर्ट—अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट—लगातार प्रभावित हो रहे हैं।यात्रियों की भीड़ बढ़ने से एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी और नाराज़गी देखी जा रही है।—————



