रायपुर में भारत की ऐतिहासिक हार : इरफान पठान ने बताया मैच का असली टर्निंग पॉइंट

भारत को रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका के हाथों ऐतिहासिक हार मिली। साउथ अफ्रीका ने 359 का टारगेट चेज करके चार विकेट से मैच अपने नाम किया। यह वनडे में भारत के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए किसी भी टीम की संयुक्त रूप से सबसे बड़ी जीत है।

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने रायपुर वनडे का टर्निंग पॉइंट बताया है। उनका मानना है कि साउथ अफ्रीका ने 39 से 49 ओवरों के बीच जिस तरह से कसी हुई गेंदबाजी की, उससे भारत 370 तक पहुंचने से रुक गया।

इरफान को लगता है कि 15-20 रन और बनते तो शायद कहानी कुछ अलग होती। उन्होंने इसके लिए दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की सुस्ती को जिम्मेदारी ठहराया है।

साभार : गूगल

जडेजा ने सातवें नंबर पर आने के बाद नाबाद 24 रन बनाए। उन्होंने और कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल (नाबाद 66) ने छठे विकेट के लिए 54 गेंदों में 69 रनों की साझेदारी की।

इरफान ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ”केएल राहुल ने अच्छा फिनिश किया। उन्होंने एक और कप्तानी पारी खेली। उनका अच्छा फिनिश करना जरूरी थी, अगर वो नहीं होता तो इतने रन भी भारत के नहीं होते।

मेरे हिसाब से जो एक दिक्कत रह गई, वो रवींद्र जडेजा की पारी थी। उन्होंने 27 गेंदों में नाबाद 24 रन बनाए। जब हम कमेंट्री कर रहे थे, तब भी इस बारे में बात कर रहे थे कि यह भारत को आखिर में दिक्कत दे सकती है। आखिर जो में अंतर रहा, मुझे लगता है कि वही था।

आप अगर अच्छी पोजीशन में हो, 300 के ऊपर आंकड़ा चला गया है। ज्यादातर बल्लेबाजों ने 100 के स्ट्राइक रेट से ज्यादा से खेले और आपने 88 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की मतलब स्लो रहे।

कभी-कभी यह होता है लेकिन जो जडेजा का इंटेंट था, वो निराशाजनक था। यह इंटेंट बेहतर हो सकता था। दरअसल, ऐसा लगा रहा था कि मैच में जब गेंद गीली होगी तो दिक्कत होगी। इसी वजह से साउथ अफ्रीका का प्लान शुरुआत में संभलकर खेलने का था।”

बता दें कि साउथ अफ्रीका ने 49.2 ओवर में लक्ष्य हासिल किया। साउथ अफ्रीका के लिए एडेन मार्करम (110) ने शतक लगाया जबकि मैथ्यू ब्रीट्जके (68) और डेवाल्ड ब्रेविस (54) ने अर्धशतक जमाया। कप्तान टेम्बा बावुमा ने 46 रनों का योगदान दिया।

इससे पहले, भारत ने विराट कोहली (102) और ऋतुराज गायकवाड़ (105) की सेंचुरी की बदौलत विशाल स्कोर की नींव रखी।
राहुल ने भारत को 350 के पार पहुंचने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि, रायपुर वनडे में हार के बाद राहुल का 370 प्लस टारगेट नहीं देने पर दर्द छलका।

उन्होंने कहा, ”मुझे पता है कि 350 अच्छा स्कोर लगता है लेकिन पिछले मैच के बाद भी ड्रेसिंग रूम में यही बात हो रही थी कि हम 20-25 रन कैसे और बना सकते हैं ताकि बॉलर्स को गीली बॉल से गेंदबाजी करते समय कुछ सहारा मिल सके।

बॉलर्स पूरी कोशिश कर रहे हैं लेकिन अभी भी सुधार की गुंजाइश है। हमने फील्ड में कुछ आसान रन भी दिए। अगर हम गेम के तीनों पहलुओं को ठीक कर सकें और थोड़े और शार्प हो सकें तो शायद वे 20-25 रन हमारे पक्ष में आ सकते हैं।”

Related Articles

Back to top button