38 की उम्र में भी पीक पर रोहित शर्मा, इरफान पठान बोले—‘फिटनेस और माइंडसेट गज़ब’

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने भारत के दिग्गज सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है। इरफान पठान ने कहा है कि अब ऐसा नहीं लगता है कि रोहित शर्मा 38 साल के हैं।

रोहित शर्मा ने अपनी फिटनेस में सुधार किया है, जो वाकई में मैदान पर दिखता है। उनकी बल्लेबाजी में भी नयापन दिखा है, क्योंकि वे अब सिर्फ वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्टिव हैं।

टेस्ट और टी20 क्रिकेट से उन्होंने रिटायरमेंट लिया हुआ है। रोहित शर्मा ने 30 नवंबर को एक और दमदार अर्धशतक जड़ा, जिसके बाद इरफान पठान ने कहा कि अलग माइंडसेट से आगे बढ़ रहे हैं। क्रिकेटर से कमेंटेटर बने इरफान पठान ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “जहां तक रोहित शर्मा की बात है, तो वह अपने पीक पर लग रहे हैं।

साभार : गूगल

ऐसा नहीं लगता कि वह 38 साल के हैं, उन्होंने अपनी फिटनेस सुधारी है, लेकिन जिस तरह से वह कंडीशन के हिसाब से खेल रहे हैं और बिना किसी गलती के बैटिंग कर रहे हैं, हाफ-सेंचुरी से पता चलता है कि वह किस माइंडसेट के साथ आगे बढ़ रहे हैं।”

रोहित शर्मा ने 51 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से रांची में खेले गए पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में 57 रनों की पारी खेली। पिछले तीन मैचों में उनके बल्ले से खूब रन निकले हैं। इनमें एक शतक भी शामिल है।

बता दें कि रोहित शर्मा की फिटनेस आईपीएल 2025 तक अच्छी नहीं थी, लेकिन इसी दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा और साथ में ये भी जानकारी दी कि वे सिर्फ वनडे क्रिकेट में एक्टिव रहेंगे।

रोहित ने इस दौरान अपनी फिटनेस पर ध्यान दिया और करीब 10 से 15 किलो वजन घटाया, क्योंकि उनका फोकस वर्ल्ड कप 2027 में खेलने पर है। विराट कोहली के साथ भी ऐसा ही सीन है।

दोनों ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया था और इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट छोड़ी थी। इसके बाद से चार मैचों इन दोनों दिग्गजों ने खेले हैं और सबसे ज्यादा जिम्मेदारी के साथ इन खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी की है। दोनों एक-एक शतक चार मैचों में जड़ चुके हैं।

Related Articles

Back to top button