Trending

नेशनल हेराल्ड प्रकरण में सोनिया-राहुल पर नई एफआईआर राजनीतिक द्वेष की कार्रवाई : प्रमोद तिवारी

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज नई एफआईआर को राजनीतिक द्वेष की कार्रवाई बताया। प्रमोद तिवारी ने संसद भवन परिसर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अत्याचार, अन्याय और देश की आजादी की लड़ाई में गांधी परिवार ने हमेशा संघर्ष किया है। आजादी की पहली लड़ाई में नेशनल हेराल्ड अख़बार ने अंग्रेजों के खिलाफ आवाज उठाई और आज हालात फिर उसी तरह के दिख रहे हैं।उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार भी अंग्रेजी शासन की तरह बर्ताव कर रही है और नागरिकों के मौलिक अधिकारों का सम्मान नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि यह सरकार राजनीतिक द्वेष में काम कर रही है, जिसकी कांग्रेस कड़ी निंदा करती है। गांधी परिवार ने देश की आजादी और जनहित के लिए हमेशा संघर्ष किया है और आगे भी सरकार की नीतियों के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे। उल्लेखनीय है कि दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडबल्यू) ने नेशनल हेराल्ड प्रकरण में सोनिया गांधी और राहुल गांधी, सैम पित्रोदा सहित छह व्यक्तियों और तीन संस्थाओं एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल), यंग इंडियन तथा कोलकाता स्थित डोटेक्स मर्चेंडाइज प्राइवेट लिमिटेड पर एफआईआर दर्ज की है।उनका आरोप है कि कांग्रेस-संबद्ध संस्था एजेएल को छलपूर्वक अपने अधिकार में लेने के लिये आपराधिक षड्यंत्र रचा गया। प्राथमिकी के लिए शिकायत प्रवर्तन निदेशालय ने 3 अक्टूबर को की। निदेशालय ने अपनी जांच प्रतिवेदन दिल्ली पुलिस को सौंपा था और धनशोधन निवारण अधिनियम की धारा 66(2) के अंतर्गत अनुसूचित अपराध दर्ज करने का आग्रह किया था। आरोप में कहा गया कि डोटेक्स, जिसे कथित आवरण-निगम बताया गया है, ने यंग इंडिया को एक करोड़ रुपये उपलब्ध कराये और इसी विनिमय के माध्यम से यंग इंडियन ने कांग्रेस को पचास लाख रुपये देकर लगभग दो हजार करोड़ रुपये मूल्य की एजेएल परिसंपत्तियों पर अधिकार प्राप्त कर लिया।

Related Articles

Back to top button